छुट्टी वाले डीएम बोले जिंदगी खुद सबसे बड़ा टूर्नामेंट , जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के बालिकाओं की नेशनल मीट के पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे जिलाधिकारी दीपक रावत ने खुद का परिचय छुट्टी वाले अंकल के तौर पर दिया। उन्होंने सभी बच्चों को मूल्यपरक ज्ञान दिया। बच्चों को बताया कि जिंदगी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट जिंदगी खुद है।IMG_20171223_172030 जिंदगी की कठिनाईयों से निबटने की ताकत खेलकूद प्रतियोगितायें प्रदान करती है। उन्होंने बच्चों को अपने स्कूली दिनों के संस्मरण बताये। जिसके सुनने के बाद डीएवी के प्रांगण में उपस्थित प्रधानाचार्य, शिक्षक और स्कूली बच्चे बहुत देर ठहाके लगाने को विवश हो गये। डीएम ने भारत के विभिन्न राज्यों से आये डीएवी के स्कूली बच्चों, शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ सेल्फी खिंचवाकर उनका दिल जीत लिया। IMG_20171223_173256
हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत जगजीतपुर डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक देने पहुंचे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डीएम दीपक रावत ने कहा कि डीएवी संस्था के हंसराज कॉलेज दिल्ली के विद्यार्थी रहे है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद जरूरी होता है। उन्होंने शिक्षा और खेलकूद करने वाले विद्यार्थियों के अंतर को बारीकी से बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि भारत के स्कूलों में पढ़ाई में अच्छे बच्चों की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जाता है। IMG_20171223_154018जबकि दूसरी अन्य प्रतिभाओं के धनी और खेलकूद के विद्यार्थियों को नकार दिया जाता है। उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिता ही बच्चों को हारना सिखाती है। डीएवी स्कूल मूल्यों पर आधारित शिक्षा बच्चों को देते है। मूल्य सार्वजनिक जीवन में कठिनाईयों से निबटने की शक्ति प्रदान करते है। इसीलिये सभी बच्चों को अपने मूल्यों से कभी नहीं भटकना है। डीएम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें दी। इसी के साथ डीएम ने अगली बार प्रतियोगिता में टॉप करने वाले विद्यार्थी को अपने डीएम कोठी के आवास किनारे बने गंगा घाट पर स्नान करने के लिये आमंत्रित किया है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित, व समस्त स्कूल स्टॉफ व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी उपस्थित रहे।IMG_20171223_172412

डीएम दीपक रावत ने अपने स्कूल के शिक्षक,शिक्षिकाओं और स्कूली बच्चों के साथ दिल खोलकर सेल्फी खिंचवाई। भारत के विभिन्न डीएवी स्कूल के बच्चों ने डीएम के साथ सेल्फी ली। जब तक सभी बच्चों ने फोटो कराने की गुजारिश डीएम दीपक रावत से की वो बच्वों का मन रखने के लिये फोटो कराते रहे। फोटो खिंचाने के बाद डीएम और बच्चे दोनों बेहद खुश नजर आये।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *