डीएवी सेंटेनरी स्कूल में बच्चों ने आनन्दपूर्वक मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व




नवीन चौहान
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में कक्षा एक से कक्षा चार के विद्यार्थियों ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव अति उत्साह पूर्वक मनाया। कक्षा एक से चार के अधिकतर विद्यार्थी श्री राधा-कृष्ण के रूप में विद्यालय में उपस्थित हुए। प्रधानाचार्य श्री पीसी पुरोहित ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सर्वप्रथम कक्षा तीन के विद्यार्थियों भुवन्य, नित्यार्चन माला, अन्वेषा अग्रवाल, अदिति अत्रि, सान्वी चैधरी, शाम्भवी पण्डित, कृष्णा अरोड़ा, निहारिका बिष्ट, अर्णव सिंघल, अक्षित रावत, मयंक शर्मा, वान्या बंसल, शिवांश अग्रवाल, अनन्ता शर्मा, सार्थक शर्मा, अशुति, शुभ सैनी, दीपज पंवार, अपूर्वा, अभिजीत, अनवी चौहान, चैतन्य नेगी, शुभांजलि, पावनी, अनिकेत, वैभव, दृष्टि, सिद्धि, अक्षत, ऋषित राजपूत ने अच्युतम केशवम् कृष्ण दामोदरम् राम नारायणम् जानकी वल्लभम् एक अत्यन्त कर्णप्रिय भजन प्रस्तुत कर उपस्थितजन को भावविभोर कर दिया।


कक्षा चार के विद्यार्थियों अंशिका, आरोही ने अति मनमोहक गणेश स्तुति प्रस्तुत की, कक्षा तीन के देवांश, हिमांशी, दिशा पटपटिया, श्रेया गोयल, बाणी कौर, एलिना, तेजस्वी, नव्या राणा, जाह्नवी गिरि, रीत कौर, देवांश प्रताप, प्रकृति पंवार, शायला, सान्वी, स्निग्धा, कृतिका, आस्था मिश्रा, अन्वेशा पंत, आद्या अरोड़ा, दिशा अग्रवाल, युक्ति तनेजा, मनस्वी, रिद्धिमा आदि बच्चों ने कृष्ण जन्मोत्सव पर कई सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कक्षा तीन के आरव अग्रवाल ने पियानो पर पापा कहते हैं पर एक सुन्दर प्रस्तुति दी जिसकी सभी ने सराहना की।

प्राइमरी कक्षाओं की सुपरवाइजरी हैड कुसुम बाला त्यागी ने बच्चों को श्री कृष्ण जन्म के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने इस अवसर पर सुन्दर झांकियां लगाई, जिसे सभी प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों एवं अध्यापिकाओं द्वारा सराहा गया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने सभी को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी तथा कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति पर एवं अधिकांश बच्चों की प्रतिभागिता पर बधाई दी। उन्होनें आयोजक अध्यापिकाओं से कहा कि जो विद्यार्थी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पाए हैं उन्हें आने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभागिता का अवसर अवश्य दें। प्रधानाचार्य जी ने बच्चों को शुभाशीष देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *