डीएवी स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया योग, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित व सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, स्कूल स्टाॅफ और स्कूली बच्चों व स्कूल की एनएसएस ईकाई के छात्रों ने योगा किया।

पतंजलि योगपीठ के अनुभवी योगाचार्य सरस्वती ने सभी को योगासन कराये तथा एसआर मेडिसिटी अस्पताल के डाॅक्टर मिश्रा ने सभी को कैंसर रोग से जुड़ी अहम जानकारी दी।


21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कनखल के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित व स्कूल से जुड़े सभी लोगों ने योग कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

करीब दो घंटे तक चले योग शिविर में पतंजलि योगपीठ के अनुभवी योगाचार्य सभी को योग आसन कराये व उन आसनों से शरीर में होने वाले लाभ की जानकारी दी। प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने योग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी का आभार व्यक्त किया तथा योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने की भावनात्मक अपील की। उन्होंने कहा कि योग करने से मानसिक और शारीरिक थकान दूर होती है और शरीर स्वस्थ रहता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *