dav नेशनल स्पोर्ट्स मीट में दिल्ली एनसीआर चैंपियन, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल तीन दिवसीय बालिकाओं की नेशनल मीट में दिल्ली एनसीआर की टीम चैंपियन बनीं। जबकि पंजाब दूसरे स्थान पर रहा। झारखंड को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है। बैस्ट एथलीट का खिताब उड़ीसा की खुशी राय के नाम रहा। जिलाधिकारी दीपक रावत ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों के डीएवी स्कूलों की 15 जोन की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था। IMG_6713

डीएवी स्कूल में चली तीन दिवसीय बालिकाओं की नेशनल मीट का समापन शानदार रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक रावत ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद जीवन में अति आवश्यक हैं । खेलों से जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृति कार्यक्रमों का उपस्थित जनों ने बहुत आनन्द उठाया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में100 मीटर की दौड़ में उड़ीसा की खुशी प्रथम, अंकिता पंजाब की द्वितीय व संचिता भारती झारखंड की तीसरे स्थान पर रही।IMG_6810 400 मीटर की रेस में दमनदीप कौर हरियाणा की पहले स्थान पर प्रियंका मिश्रा मध्य प्रदेश की दूसरे स्थान पर तथा तीसरे स्थान पर दिल्ली की शालिनी चौधरी रही। 800 मीटर रेस में दिल्ली एनसीआर की पूजा प्रथम, स्नेहा मलिक द्वितीय एवं बिहार की विजया तीसरे स्थान पर रही। 1500 मीटर रेस में आन्ध्र प्रदेष की वीषालिनी प्रथम, झारखण्ड की निषा कुमारी द्वितीय और हरियाणा की तनु तीसरे स्थान पर रही। लांग जम्प में राजस्थान की मोमाल देवरा प्रथम, उत्तर प्रदेष की रोशनी यादव द्वितीय, हरियाणा की हर्ष तीसरे स्थान पर रही। हाई जंप में पंजाब की सिमरन प्रीत प्रथम, बिहार की अमृता कुमार द्वितीय, छत्तीसगढ़ की युक्ता चन्द्रा तृतीय स्थान पर रहीं। शॉट पुट में हरियाणा की भारती प्रथम, उड़ीसा की पी अर्पिता द्वितीय व महाराष्ट्र की कृष्णा पटेल तीसरे स्थान पर रही।IMG_6810 IMG_6742 डिस्कस थ्रो में हरियाणा की भारती प्रथम, आन्ध्र प्रदेश की वीएसएस कीर्ताना दूसरे एवं छत्तीसगढ़ की कुसुमजले तीसरे स्थान पर रही। 400 गुणा 400 मीटर रिले रेस में मध्य प्रदेश की टीम प्रियंका मिश्रा, प्रियांशु शाह, सरोज और अनुज दुबे पहले स्थान पर रही, जबकि दूसरे स्थान पर यूपी की श्रेया जैसवाल, उर्वशी सिंह, आंचल कुमारी रोशनी यादव रही, तीसरे स्थान पर हरियाणा कीर्ति, दमनदीप कौर, अमितोश और हर्ष की टीम रही। एअर रायफल्स एक पिस्टल में पंजाब जे एडं के प्रथम और दिल्ली एनसीआर द्वितीय और बिहार तीसरे स्थान पर रही। आरचरी दिल्ली एनसीआर प्रथम, द्वितीय झारखंड और तीसरे स्थान पर पंजाब एंड जेके। बैडमिंटन में दिल्ली एंड एनसीआर प्रथम , पंजाब एंड जेएंड के द्वितीय और यूपी तीसरे स्थान पर रहे। बॉस्केटबॉल दिल्ली एनसीआर प्रथम द्वितीय पंजाब जेएड के और तीसरे स्थान पर उत्तराखंड रहा है। बाक्सिंग में दिल्ली एनसीआर प्रथम , झारखंड द्वितीय और तीसरे स्थान पर हरियाणा एंड चंडीगढ़ रहे है। शतरंज में उड़ीसा प्रथम, पंजाब और जम्मू एण्ड कश्मीर को द्वितीय छत्तीसगढ़ को तीसरा, क्रिकेट में बिहार प्रथम, झारखण्ड द्वितीय और आन्ध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर, फुटबॉल में झारखण्ड प्रथम, बिहार द्वितीय और उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर,IMG_5683 हैण्डबॉल में झारखण्ड प्रथम, पंजाब द्वितीय, हरियाणा तीसरे स्थान पर, हॉकी में पंजाब पहले, झारखण्ड द्वितीय और हरियाणा तीसरे स्थान पर, जूडो में उत्तराखण्ड प्रथम, हरियाणा द्वितीय और पंजाब तीसरे स्थान पर, कबड्डी में उत्तराखण्ड प्रथम, झारखण्ड द्वितीय, उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर, खो-खो में झारखण्ड प्रथम, छत्तीसगढ़ दूसरे और हिमाचल प्रदेश तीसरे स्थान पर, लॉन टेनिस में पंजाब प्रथम, दिल्ली एनसीआर दूसरे, हरियाणा तीसरे स्थान पर, रोलर स्केटिंग में दिल्ली एनसीआर प्रथम, पंजाब द्वितीय और हरियाणा तीसरे स्थान पर, तैराकी में दिल्ली एनसीआर प्रथम, हरियाणा दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर, टेबल टेनिस में दिल्ली प्रथम, पंजाब द्वितीय और उड़ीसा तीसरे स्थान पर, वॉलीबॉल में दिल्ली एनसीआर प्रथम, पंजाब द्वितीय, हिमाचल तीसरे स्थान पर, योगा में हरियाणा प्रथम, दिल्ली एनसीआर द्वितीय, पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर, ताइक्वांडो में दिल्ली एनसीआर प्रथम, पश्चिम बंगाल दूसरे, पंजाब तीसरे स्थान पर, कराटे में पंजाब प्रथम, झारखण्ड द्वितीय और मध्य प्रदेश और उड़ीसा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने सफल आयोजन के लिए प्रबन्धकर्तृ समिति के सभी सदस्यों, सहयोगी प्रधानाचार्यों एवं विद्यालय के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *