डीएवी की ईको फ्रेंडली मुहिम बच्चों को बना रही पर्यावरण प्रेमी, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। पर्यावरण संरक्षण के लिये सरकार की ओर से तमाम जतन किये जा रहे है। करोड़ों का धन खर्च किया जाता है। लेकिन पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये सबसे ज्यादा जरूरत अपनी आदतों को बदलने की है और सोच में परिवर्तन लाने की है। शायद बच्चों की सोच में पर्यावरण के प्रति प्रेम जाग्रत करने के लिये डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने मुहिम शुरू की है। वह बच्चों को ईको फ्रेंडली पेसिंल गिफ्ट दे रहे है और इस पेंसिल के फायदे बताना नहीं भूलते हैं।
डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित उत्तराखंड की माटी में जन्मे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों की तमाम चुनौतियों का सामना करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया। उनको हरिद्वार के डीएवी स्कूल में प्रधानाचार्य पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली। इस पद पर रहने के दौरान प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने मनुष्य के जीवन के लिये सबसे जरूरी जल, जंगल को बचाने की मुहिम शुरू की। उन्होंने पानी की एक-एक बूंद को बचाने का संदेश बच्चों को दिया। वही पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिये स्कूली बच्चों को विशेष तौर पर जागरूक किया जाने लगा। इसी दौरान प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने कक्ष नर्सरी से ही बच्चों को ईको फ्रेंडली पेंसिल का प्रयोग करने के लिये अवेयर किया। बच्चों को बताया कि लकड़ी की पेंसिल बनाने के लिये लाखों पेड़ काटे जाते हैं। यदि बच्चे ईको पेंसिल का प्रयोग करेंगे तो वह कुछ पेड़ों का तो बचाव होगा। स्कूली बच्चों को उनके जन्मदिन पर ईको फें्रडली पेंसिल बतौर गिफ्ट देते है और पेंसिल की उपयोगिता पर प्रकाश डालते है। प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित की इस मुहिम का असर बच्चों में दिखाई देने लगा है। स्कूली बच्चे अपने अभिभावकों से ईको फ्रेंडली पेंसिल ही लाने की बात करते है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *