dav की बेटियां दिखा रही खेल प्रतिभा के जौहर, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में तीन दिवसीय बालिकाओं की नेशनल मीट का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न 15 राज्यों से करीब 2500 लड़कियां 23 अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपने खेल प्रतिभा के जौहर दिखलायेंगी। प्रतियोगिता का समापन 23 दिसंबर को पारितोषिक वितरण के साथ किया जायेगा।
डीएवी प्रबंधकर्तृ समिति नई दिल्ली के प्रधान डॉ पूनम सूरी ने डीएवी स्कूल जगजीतपुर में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने मार्च पास्ट निकाला। डीएवी संस्था के पदाधिकारी मशाल लेकर दौड़े और खिलाड़ियों का उत्साहबर्द्धन किया। स्कूली बच्चों ने स्वच्छ भारत मिशन और गंगा रक्षा का संदेश दिया। उत्तराखंड संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। गढवाली और कुमाउनी गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। आसमान में गुब्बारे छोड़े गये। डीएवी प्रबंधकर्तृ समिति नई दिल्ली के प्रधान डॉ पूनम सूरी ने बास्केट बॉल को हवा में उछालकर खेलों का आगाज किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बच्चों को खेल भावना से खेलते हुये जीत हासिल करने की सीख दी। डीएवी स्कूल की विभिन्न प्रतियोगितायें पीएसी परिसर, नगर निगम के बैडमिंट कोर्ट, एसएम पब्लिक स्कूल, डीएवी जगजीतपुर और भेल के हॉकी मैदान में आयोजित की जा रही है। उद्घाटन अवसर पर नई दिल्ली के प्रबंधकर्तृ समिति के प्रधान पूनम सूरी के अलावा प्रबंधकर्तृ समिति के वरिष्ठ सदस्य एचआर गंधार, महेश चोपड़ा, एमके धर, डॉ वी सिंह तथा डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के कोआर्डिनेटर जेपी शूर के अतिरिक्त अन्स डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्यो के निदेशक उपस्थित रहे। इन सभी के अलावा हरिद्वार डीएवी के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित, सारिका बैंबे, अशोक कुमार शर्मा, अमित जोशी, प्रवेश कुमार, जॉय मुखर्जी, लीना भाटिया, संदीप चौधरी, विशाल गर्ग सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा शर्मा ने किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *