कोरोना का नहीं रूक रहा कहर, उत्तराखंड में संख्या हुई 700 के पार, इस समय घबराने की नहीं धैर्य की जरूरत




नवीन चौहान
उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। बाहर से आने वाले लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। लगातार आ रहे आंकड़ों की वजह से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 716 पहुंच गया है। प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार जनता को भरोसा दिला रही है कि वह इससे घबराये नहीं बस समय समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करें। यदि वह इनका पालन करेंगे तो जल्द ही कोरोना को प्रदेश से खत्म कर देंगे।

प्रदेश के ऐसे कई ​जिलें हैं जो रेड जोन में आने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए सराहनीय कदम और किये गए कार्यों की वजह से ग्रीन जोन में आ गए थे। लेकिन जैसे ही दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोग उत्तराखंड में पहुंचे कोरोना के नए संक्रमण के मामले बढ़ते चले गए और पूरा प्रदेश ही औरेंज जोन में आ गया। सबसे अधिक संक्रमित मामले महाराष्ट्र से वापस उत्तराखंड में आने वाले लोगों में देखे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कार्य कर रही है। डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टॉफ अपनी परवाह किये बिना कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज करने में जुटे हैं। वहीं पुलिसकर्मी भी गरमी और धूप की परवाह किये बिना अपनी डयूटी पर मुस्तैदी से तैनात हैं। प्रशासनिक अधिकारी जनता को किसी तरह की परेशानी लॉकडाउन में न हो इसका लगातार प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में अब बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हमें और अधिक जागरूक होना होगा। स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, मॉस्क लगाए बिना घर से बाहर नहीं निकलना, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। स्वच्छता और दूरी का ध्यान हमेशा आगे भी रखना होगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *