उत्तराखंड में फिर फूटा कोरोना बम, एक साथ आए 54 नए मामले, अब संख्या पहुंची 298




  • रविवार को भी ​दिन में 54 नए मामले सामने आए

  • संक्रमित ​मरीजों की संख्या बढ़कर 298 हो गई

  • प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमित 56 मरीज ठीक हो चुके हैं

नवीन चौहान
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को भी ​दिन में 54 नए मामले सामने आए जिनकें बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित ​मरीजों की संख्या बढ़कर 298 हो गई है। रविवार को भी सबसे ज्यादा 32 मामले नैनीताल में मिले हैं।

अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। आज प्रदेश 1120 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 943 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमित 56 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जिन तीन कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई उन्हें दूसरी बीमारी भी थी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में पांच, चमोली में तीन, चंपावत में एक, देहरादून में सात, नैनीताल में 32, पौड़ी में एक, टिहरी में तीन और ऊधमिसंह नगर में एक मामला सामने आया है। एक कोरोना संक्रमण का मामला निजी लैब में करायी गई जांच के बाद सामने आया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *