हरिद्ववार लोकसभा चुनाव में इनमें से कौन पार्टी प्रत्याशी




नवीन चौहान
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के चयन को लेकर पर्यवेक्षक महेंद्र पाल ने नेताओं से रायशुमारी की। संसदीय चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस टिकट के दावेदारों के दावों की हकीकत जानने के लिए लोकसभा चुनाव पर्यवेक्षक महेंद्र पाल ने हरिद्वार, ऋषिकेश, डोईवाला और रुडकी की विभिन्न विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर उनका मन टटोलने का प्रयास किया। जिसके बाद अपनी रिपोर्ट से हाईकमान को सौंपेगे। हालांकि ये पार्टी की रणनीति के तहत किया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस सूत्र बताते है ये महज औपचारिकता है।
बताते चले कि महानगर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर टिकट दावेदारों की सूची 10 फरवरी को प्रदेश हाईकमान को भेजी है। जबकि केंद्रीय हाईकमान को प्रदेश कमेटी द्वारा केवल तीन ही नामों का पैनल भेजा जाना था। हालांकि हरिद्वार सीट पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं की बात करें तो करीब एक दर्जन से ज्यादा दावेदारों के नाम सामने आ चुके हैं। इनमें नौ दावेदारों ने तो महानगर कांग्रेस कमेटी के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। जबकि कुछ ने सीधे प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष आवेदन किया है।रोचक बात यह भी है कि मजबूत दावेदार माने जा रहे हरीश रावत ने अभी तक कहीं से भी औपचारिक दावेदारी नहीं की है।पूर्व राज्यसभा सांसद व पर्यवेक्षक महेंद्र पाल सभी दावेदारों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से भी मंत्रणा करेंगे।वह संसदीय क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर अपने आंकलन से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराएंगे।जिसके बाद प्रदेश कमेटी द्वारा मजबूत दावेदारों के तीन नाम केंद्रीय हाईकमान को भेजे जाएंगें।हालांकि प्रत्याशी को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी के केंद्रीय हाईकमान द्वारा ही किया जाना है।फिलहाल राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस हाईकमान द्वारा तय पर्यवेक्षक रायशुमारी कर रहे हैंl
ये हैं कांग्रेस टिकट के दावेदार:
डा. संजय पालीवाल(प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष)
अंबरीश कुमार (पूर्व विधायक)
ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी (पूर्व पार्टी कोषाध्यक्ष)
पूनम भगत (पूर्व अध्यक्ष/सचिव किसान कांग्रेस)
रामसिंह सैनी (पूर्व मंत्री उप्र सरकार)
मनोहरलाल शर्मा (पूर्व दर्जाधारी)
प्रदीप चौधरी (पूर्व पालिका चेयरमैन)
मनोज जैन (पूर्व पालिका अध्यक्ष पुत्र)
हरपाल साथी ( तीन बार के पूर्व सांसद)
प्रमोद खारी (पूर्व दर्जा धारी)
हरीश रावत(पूर्व मुख्यमंत्री/सांसद)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *