सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार में किया योगा और पीया नारियल पानी, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। यूपी के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता Yogi Adityanath नाथ संप्रदाय से जुड़े प्रसिद्ध संत है। वह बहुत ही सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करते है। उनके कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। हरिद्वार पहुंचे Yogi Adityanath ने सुबह पांच बजे डामकोठी में योगा किया। उनके बाद नारियल पानी ग्रहण करने के बाद हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना करने के लिये निकल गये।


इससे पूर्व रविवार की रात्रि में सीएम Yogi Adityanath  ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ रात्रि भोज किया। इस भोजन में डामकोठी के व्यवस्थापकों की ओर से अरहर की दाल, चावल, मिक्स वेज, तोरी और करेले की सब्जी,बूंदी का रायता, पापड़ और सलादा परोसा गया। जबकि मीठे के रूप में रस मलाई दी गई। बहुत ही हल्का भोजन करने के बाद सीएम Yogi Adityanath  डामकोठी के कमरा नंबर 1 गंगोत्री और कमरा नंबर 2 यमुनोत्री में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रात्रि विश्राम किया। सुबह पांच बजे उठकर सीएम आदित्यनाथ ने योगा किया और गंगा पूजन किया। उसके बाद भूमि पूजन कार्यक्रम को संपन्न कराने अलकनंदा होटल पहुंच गये। अलकनंदा होटल में पहुंचकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने फल ग्रहण किये और उनका काफिला जौलीग्रांट की ओर रवाना हो गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *