हरिद्वार में सड़कों पर गुजरेगा वीआईपी का काफिला,रूट परिवर्तन




नवीन चौहान
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक महत्वकांक्षी योजना का शिलान्यास करने के लिए 9 फरवरी 2020 को अर्थात आज हरिद्वार के सिडकुल में पहुंच रहे है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा कई और वीआईपी की उपस्थिति रहेगी। सिडकुल, ऋषिकुल, पतंजलि और सीसीआर के बीच वीआईपी का काफिला गुजरेगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर पुलिस सामान्य यातायात के मार्गो में परिवर्तन करेंगी। ऐसी स्थिति में जाम लगने की संभावना प्रबल है। पुलिस ने हरिद्वार की जनता की सुविधाओं को देखकर ही यातायात प्लान बनाया है। लेकिन जिस वक्त वीआईपी का काफिला गुजरेगा उस वक्त कुछ देर के लिए मुख्य मार्गो पर सामान्य यातायात को बंद कर दिया जायेगा और दूसरे रास्ते से सामान्य यातायात गुजरेगा।
ये है वीआईपी के कार्यक्रम
केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ 12 बजकर 50 मिनट पर सिडकुल में काॅमन वेस्ट प्लास्टिक रिसाईकलिंग प्लांट का करेंगे भूमि पूजन शिलान्यास,
एक बजकर 20 मिनट पर ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में अन्तर्राज्यीय सहकारी प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ,
2 बजकर 50 मिनट पर पतंजलि योगपीठ में दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला और अपराह्न तीन बजकर 20 मिनट पर ग्रीन रेवोल्यूशन 2020 एन एग्री विजन का करेंगे शुभारम्भ,
4 बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री सीसीआर में अखाड़ा परिषद के साथ करेंगे कुम्भ पर विचार-विमर्श



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *