सीएम त्रिवेंद्र रावत ने 31 मार्च तक उत्तराखंड में लागू किया जनता कर्फ्यू




नवीन चौहान
जनता कर्फ्यू के बीच उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस विभाग और अन्य अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू 31 मार्च तक करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि जनसहयोग से ही कोरोना वायरस का खात्मा किया जा सकता है।

  • सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को माना और उस पर अमल किया उससे उन्हें पूरा यकीन है कि कोरोना वायरस को पूरी तरह लड़कर खत्म किया जा सकता है।
  • सीएम ने कहा कि डॉक्टर, कर्मचारी, व्यापारी, नगर निगम ने इसमें पूरा योगदान दिया है।
  • हमें आने वाले समय के लिए तैयार रहना चाहिए। जनता को किसी भी तरह के जरूर सामान की कोई किल्लत नहीं होगी।
  • इस चुनौती से लड़ने के लिए सबके सहयोग की जरूरत है।
  • सरकार सभी जरूरी सेवाएं जैसे कि स्वास्थ्य, सफाई , राशन, सब्जियां, फल, पेट्रोल, डीजल आदि सुचारु रूप से उपलब्ध करवा रही है।
  • मुख्यमंत्री ने यह भी अपील की है कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दें।
  • मुख्यमंत्री आवास पर बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल रतूडी, सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी, गृह सचिव नितेश झा मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *