सीएम के आदेश हवा हवाई, पुलिस सात बजे बंद करा रही है दुकान




नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के उत्तराखंड के समस्त जनपदों की दुकानों को रात्रि आठ बजे तक खोले जाने की घोषणा हवा हवाई साबित हो रही है। इस घोषणा के संबंध में कोई शासनादेश जिला प्रशासन को नही मिला है। जिसके चलते जिलाधिकारी जनपद में दुकान खोलने के वक्त को बढ़ाये जाने के संबंध में कोई आदेश जारी नही कर पाए है। पुलिस प्रशासन सात बजे तक दुकान खोलने वाले पुराने आदेश का ही सख्ती से अनुपालन करा रही है। ग्राहक और दुकानदार दोनों पशोपेश में है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अनलॉक 2 में उत्तराखंड में काफी हद तक छूट देने का प्रयास किया है। जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसी के चलते बाजारों को देर रात्रि आठ बजे तक खोले जाने की सहमति देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। लेकिन कोई लिखित आदेश नही होने के चलते भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दुकानदारों और पुलिस के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। पुलिस दुकानदारों के शटर बंद कराने के लिए उलझ रही है। दुकानदार रात्रि आठ बजे तक दुकान खोलने का हवाला दे रहे है। लेकिन दुकानदारों के पास रात्रि आठ बजे तक दुकान खोले जाने के संबंध में कोई आदेश नही है। ऐसे में दुकारदार सात बजे ही ताले लगाने को मजबूर है। हालांकि कोरोना संक्रमण काल के बाद से बाजार की हालात बेहद खराब है। दुकानदार लोगों के पास कोई ग्राहक नही है। ग्राहक आवश्यक सामान की ही खरीददारी कर रहे है। विशेष तौर पर राशन व जरूरी सामान की ही दुकानों में ये स्थिति है। कपड़ों के शोरूम व लग्जरी सामान से संबंधित सभी दुकानों पर सन्नाटा पसरा है। वही अगर हरिद्वार के मुख्य बाजार हरकी पैड़ी क्षेत्र की बात करें तो यहां की दुकाने तो स्थायी रूप से ही बंद है। तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की गैर मौजूदगी में दुकानदारों ने भी अपने प्रतिष्ठानों को स्वयं ही बंद किया हुआ है। वही पंचपुरी में ज्वालापुर, कनखल, जगजीतपुर, शिवालिकनगर क्षेत्रों के बाजारों में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस को दुकान बंद कराने को लेकर गश्त कर रही है। ऐसे में इस संबंध में जल्द ही कोई समाधान निकालने की जरूरत है। ताकि रात्रि आठ बजे को लेकर भ्रम की स्थिति साफ हो और जनता व दुकानदारों को कोई परेशानी ना हो।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *