कक्षा तीन पास और कबाड़ी का काम करने वाला बनकर घूम रहा था पत्रकार, 2100 रूपये देकर लिया था अखबार का प्रेस कार्ड




नवीन चौहान
पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जो प्रेस के फर्जी कार्ड 2100 रूपये लेकर लोगों को बांट रहे थे। इनमें से एक ऐसे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कक्षा 3 पास है लेकिन प्रेस का कार्ड लेकर अपने आपको पत्रकार बताकर लॉकडाउन में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपियों के ​खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।


यह फर्जी पत्रकार मुजफ्फरनगर जिले की थाना सिविल लाइन पुलिस ने पकड़े हैं। पुलिस के अनुसार सलमान पुत्र मोहम्मद मुन्ना निवासी किदवईनगर दिल्ली क्राइम एंड भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा का फर्जी प्रेस कार्ड लेकर घूम रहा था। पूछताछ में उसने अपने आपको कक्षा तीन पास बताया। सलमान कबाड़ी का काम करता है लेकिन वह प्रेस कार्ड दिखाकर लोगों पर रौब गालिब करता था। लॉकडाउन का उल्लंघन भी इसी कार्ड को दिखाकर कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि यह कार्ड उसे सतेन्द्र सैनी ने 2100 रूपये लेकर दिया है। पूछताछ में यह भी पता चला कि सतेंद्र सैनी ने इस तरह जिले में करीब 200 लोगों को यह कार्ड बांट रखे हैं। पुलिस का कहना है सतेंद्र अपने तीन अन्य साथियों के साथ हिरासत में लिए गए सलमान के समर्थन में थाने आया। ​जांच पुलिस ने पाया कि सतेंद्र ने पैसे लेकर अनपढ़ लोगों को प्रेस के कार्ड दिये, उसके पास से भी पुलिस को फर्जी कार्ड बरामद हुए। जिस पर पुलिस ने सतेंद्र और उसके साथियों को भी गिरफ्तार किया और केस दर्ज कर उनके कथित दिल्ली निवासी संपादक को भी मुकदमें में वांछित किया गया।

 


 

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *