सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह ने निजी क्लीनिकों पर मारा छापा, तीन सील




नवीन चौहान,

हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह ने चिकित्सकों की टीम के साथ उत्तरी हरिद्वार के कुछ निजी चिकित्सकों के क्लीनिक पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। उन्होनें चिकित्सकों की डिग्रियां और दवाईयों का निरीक्षण किया। डिग्रियों में संदेह पाए जाने पर उन्होनें तीन क्लीनिकों को सील कर दिया है। तीनों क्लीनिकों के चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दिए है। जिलाधिकारी दीपक रावत के निर्देशों पर सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार व तहसीलदार सुनैना और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ आज खड़खड़ी पहुंचे। वहां उन्होंने गौसांई गली स्थित लक्ष्मी क्लीनिक, सार्थक क्लीनिक और हिल बाईपास स्थित प्रकाश क्लीनिक पर छापेमारी की। सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह ने बताया कि उक्त तीनों क्लीनिक पर चिकित्सकों द्वारा जो डिग्रियां दिखाई गई है। वे संदेह के दायरे में है। ये डिग्री कब और कहां से ली गई है इसकी जांच कराई जायेगी। क्लीनिक में प्रतिबन्धित दवाईयां मिली है। जिसके कारण तीनों क्लीनिकों को सील कर दिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *