राहत कोष में पैसा देने की मुख्य कोषाधिकारी ने दी काम की जानकारी




नवीन चौहान
हरिद्वार। मुख्य कोषधिकारी हरिद्वार नीतु भण्डारी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण से राहत एवं बचाव कार्य हेतु विभिन्न संस्थाओं, व्यवक्यिों द्वारा जिलाधिकारी सी रविशंकर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से धनराशि चैक उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस सहयोग धनराशि को स्वयं संस्था या व्यक्ति भी अपनी इच्छा से प्रधानमंत्री केयर फण्ड, मुख्यमंत्री राहत कोष तथा जिलाधिकारी हरिद्वार के खातों में सीधे भी प्रेषित किये जा सकते हैं।
इसके लिए मुख्य कोषाधिकारी हरिद्वार ने उचित खातों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन को धनराशि प्रदान करने के लिए खाता संख्या 1074000190372455 खाता धारक जिलाधिकारी हरिद्वार, आईएफएस कोड पीयूएनबी017400 में तथा सीएम रिलीफ फण्ड का एकाउंट नम्बर 30395954328 आईएफसी कोडएसबीआई एन 0010164, स्विफ्ट कोड एसबीआई एनआईएनबीबी 380 तथा पीएम केयर का खाता संख्या 2121पीएम20202 आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0000691 स्विफ्ट कोड एसबीआईएनआई एनबीबी104, यूपीआईडी पीएम केयर्स एसबीआई, स्टेट बैंक मेनब्रांच नई दिल्ली में किसी भी दानदाता द्वारा धनराशि प्रेषित की जा सकती है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *