सीएम के औद्योगिक सलाहकार ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर ली बैठक




सोनी चौहान
औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार ने शनिवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में मुख्यमंत्री ने की गयी घोषणा के सम्बन्धित बैठक की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता व जनप्रतिनिधियों से संवाद कायम किया जायें। उनके द्वारा उठायी गयी जन समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक तत्काल कार्यवाही की जायें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र की वास्तविकता से भली-भाॅति भिज्ञ होते है जिस कारण उन्हें समस्या का पूर्ण ज्ञान होता है।


सलाहकार ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री ने जनपद में विकास के लिए की गयी कल्याणकारी घोषणाओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गुणवत्ता व समयावधि का पूर्ण ध्यान रखा जायें। उन्होंने कहा कि जो घोषणायें शासन स्तर पर लम्बित है उन्हें शासन स्तर पर वार्ता कर पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित घोषणाओं पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये और कहा कि जो सड़कें वन भूमि हस्तान्तरण के कारण प्रारम्भ नहीं हो पायी है इसके लिए भी ठोस पहल की जायेगी। उन्होंने पेयजल विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल किल्लत न होने पाये अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें।


बैठक में उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति, युवा कल्याण, विद्युत, पीएमजीएसवाई, स्वास्थ्य, सिंचाई,राजस्व, शहरीय विकास, उच्चशिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, ग्रामीण विकास विभाग,उद्यान, बाल विकास, समाज कल्याण,सहकारिता, परिवहन,सैनिक कल्याण, आदि विभागों की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए यथाशीघ्र उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 94 घोषणायें की गयी है जिनमें 24 घोषणायें पूर्ण हो चुकी है, 19 घोषणाओं पर 65 से 90 प्रतिशत कार्य हो चुका है तथा 26 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है व 25 घोषणाओं पर शासन को प्रस्ताव आंगणन हेतु प्रेषित किये गये है। श्री विनीत कुमार ने कहा कि समय-समय पर मा0 मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा की जा रही है।
इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा अटल आयुष्मान कार्ड बनाने तथा श्रम विभाग कार्यालय मे पंजीकरण हेतु अत्यधिक भीड रहती है वहां शौचालय, पेयजल व्यवस्था करने व यातायात सुचारू करने की बात रखी। जिस पर सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह ने कहा कि श्रम विभाग जब पंजीकरण करता है अथवा किसी प्रकार के उपकरण वितरित करता है तो उसकी पूर्व सूचना प्रशासन व पुलिस को दें ताकि वहां पर सम्बन्धित व्यवस्थाये सुनिश्चित की जा सकें।
बैठक में अध्यक्ष उत्तराखण्ड सर्व संविदा बोर्ड(राज्यमंत्री) शमशेर सिंह सत्याल, विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री गोपाल सिंह रावत, मीडिया कार्डिनेटर दर्शन सिंह रावत, प्रोटोकाल अधिकारी आनन्द सिंह रावत, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सचिव एनडीडीए पंकज उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पंत,एपीडी संगीता आर्या, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन चन्द्र, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ धनपत कुमार,मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि डीएस कुटियाल, विद्युत अमित आनन्द, जलसंस्थान विशाल सक्सेना,ग्रामीण निमार्ण विभाग विनीत कुरील, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी, एआरटीओ गुरदेव सिह सहित ब्लाक अध्यक्ष नवीन पंत, सौरभ भटट, अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *