योगी सरकार में खिलाड़ियों को मिलेगी बंपर नौकरी




नवीन चौहान
क्रीड़ा भारती हरिद्वार के तत्वाधान में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के माता— पिता का वीरमाता जीजाबाई पुरस्कार से सम्मान किया गया। क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, पूर्व खेल मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह राणा विधायक आदेश चौहान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे l
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि क्रीड़ा भारती द्वारा खिलाड़ियों के माता पिता का सम्मान सराहनीय पहल है। क्रीड़ा भारती अपने पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दे रही है। साथ ही खेल खेलने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है और स्वस्थ भारत निर्माण का सपना क्रीड़ा भारती का साकार होगा। क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा है कि संपूर्ण देश में क्रीड़ा भारती खिलाड़ियों के माता पिता का सम्मान वीरमाता जीजाबाई पुरस्कार से कर रही है।जिससे खिलाड़ियों में एवं खिलाड़ियों के परिजनों में खेल के प्रति आत्मविश्वास बढ़ रहा है l खेलों के क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है। श्री चौहान ने कहा है कि क्रीड़ा भारती ने संपूर्ण देश के प्रत्येक प्रांत में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से एवं पारंपरिक खेलों को बचाए रखने के लिए अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा है कि ओलंपिक में भारत अपना प्रतिनिधित्व ठीक तरीके से कर सके, मेडलो की संख्या बढ़ सके इसके लिए क्रीड़ा भारती ग्रास रूट पर काम कर रही है ।श्री चौहान ने कहा है आने वाले ओलंपिक खेलों में क्रीडा भारती का प्रयास दिखाई देगा और मेडलों की संख्या भी बढ़ेगी।पूर्व खेल मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह राणा ने खिलाड़ियों को क्रीड़ा भारती से जुड़कर राष्ट्रीय भावनाओं को जागृत करने की बात कही । इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक डॉ विकास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद सुधीर कुमार कीड़ा भारती के प्रांत मंत्री भारत चौहान , हरिद्वार क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, मोहन कुमार एवं कार्यक्रम के संयोजक सोनवीर सिंह राणा, भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ विजय सिंह, नरेंद्र सिंह, महंत विनोद गिरि, पूजा नेगी व भगत सिंह राय, उत्तरकाशी से सुशील कुमार, आगरा से राजेश कुलश्रेष्ठ मेरठ से संदीप त्यागी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *