हरिद्वार में चंहुओर कोरोना लेकिन नहीं घबराना, होम क्वारंटाइन का इंतजाम




नवीन चौहान
हरिद्वार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। हरिद्वार की चारों दिशाओं में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ पैर पसार रहा है। कमोवेश सभी कॉलोनियों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे है। जिसके चलते जनता के चेहरे पर चिंता की लकीरे भी साफ नजर आने लगी है। जिला प्रशासन ने केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप कोरोना संक्रमित मरीजों को होम क्वारंटाइन करने का इंतजाम भी करना शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए प्रत्येक मौहल्ले में एक निगरानी समिति गठित कर दी गई है। होम क्वारंटाइन होने वाले मरीजों के परिजनों को एक फार्म भरकर देना होगा। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीज का पर्याप्त इलाज घर पर ही होगा।
उत्तरांखड में 12 अगस्त 2020 तक सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज जनपद हरिद्वार में मिले। अभी तक 2571 मरीज कोरोना संक्रमण से जूझ रहे है। वही अगर 13 अगस्त की बात करें तो ​हरिद्वार के मोती बाजार में एक ही परिवार से तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। संक्रमित होने वाले मरीजों में एक मासूम बच्चा भी शामिल है। ऐसे में मरीज व उनके परिवारों की चिंता होना स्वाभाविक है। मेला अस्पताल व निजी क्वारंटाइन सेंटरों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिलाधिकारी सी रविशंकर संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूरी संजीदगी से कार्य कर रहे है। वह मरीजों की तमाम परेशानियों को दूर करने की दिशा में प्रभावशाली कदम उठा रहे है। जिलाधिकारी के निर्देशों का मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शंभूनाथ झा अक्षरश:पालन करा रहे है। डॉ शंभूनाथ् झा ने बताया कि होम क्वारंटाइन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। जिन संक्रमित मरीजों के घरों पर मरीज को रखने के लिए अलग कमरा है और गाइड लाइन के अनुरूप मानक पूरे है। ऐसे मरीजों को घर पर ही इलाज दिया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *