नकल पकड़ने पहुंचे कुलपति परीक्षार्थियों को आशीर्वाद देकर आए




नवीन चौहान
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी परीक्षा केंद्र में नकल पकड़ने के इरादे से पहुंचे थे। लेकिन परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को ड्रेस कोड में देखकर कुलपति का दिल बेहद प्रसन्न हो गया। उन्होंने सभी को आशीर्वाद दिया।
श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति नकल विहीन परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए लगातार औच​क निरीक्षण कर रहे है। मंगलवार को उन्होंने कोटद्वार स्थित परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने परीक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार (भाबर) का प्रथम पाली में औचक निरीक्षण किया। जिसमें बीएससी वनस्पति विज्ञान एवं गणित की परीक्षाएं संचालित की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्रों को ड्रेस कोड में देख तथा शिक्षकों एवं छात्रों के मध्य आपसी समन्वय को देख कुलपति ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्रों की सराहना की। समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गई। निरीक्षण के दौरान कुलपति शिक्षकों से रूबरू हुए तथा उच्च शिक्षा के उन्नयन हेतु अपने विचार साझे किए। कुलपति का कहना है कि राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार (भाबर) स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनने की पूर्ण क्षमता रखता है। अतः शासन को भावर तराई के क्षेत्र में इस महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनाए जाने हेतु सकारात्मक विचार करना चाहिए ताकि इस क्षेत्र के छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो सके और भविष्य में यह महाविद्यालय एक नए विश्वविद्यालय बनाए जाने हेतु प्रेरणा देगा। कुलपति ने छात्रों के साथ भी विचार विमर्श किया। जिसमें छात्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्रों एवं कम समय में परीक्षाएं हेतु प्रसन्न थे। कुलपति ने छात्रों का भी फीडबैक लिया।
कुलपति डॉ पीपी ध्यानी तृतीय पाली में पहुंचे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार जहां एमए, एम कॉम की परीक्षाएं संपादित की जा रही थी, निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां महसूस हुई परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए थे। कुलपति ने व्यवस्था सुधार के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिए। प्राचार्य ने व्यवस्थाओं को दुरस्त करने का भरोसा दिया। जबकि महाविद्यालय में अन्य व्यवस्थाएं उचित पाई गई। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्र संघ पदाधिकारी हिमांशु बौखंडी ने कुलपति को महाविद्यालय की समस्याओं से रूबरू करवाया। कुलपति ने तत्काल समस्याओं का निदान किया तथा विश्वविद्यालय स्तर की समस्याओं को विश्वविद्यालय स्तर पर निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।
कॉलेजों के निरीक्षण के दौरान डॉ रमेश सिंह चौहान परीक्षा नियंत्रक, राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में प्रोफेसर डॉ विजय कुमार अग्रवाल, डॉ अरविंद सिंह, डॉ भोलानाथ, डॉ इंदु मलिक, डॉ संदीप डॉ विनय देवलाल,डॉ कुमार गौरव जैन, डॉ कपिल, डॉ उषा, डॉ अनुराग, प्रोफ़ेसर जानकी पंवार प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, डॉ डीएन शर्मा, डॉ निरंजना शर्मा, डॉ मुरलीधर कुशवाहा, डॉ सीमा चौधरी, डॉ स्मिता बडोला, डॉ एस आर कटियार आदि उपस्थित थे



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *