श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों को नौकरी प्रदाता बनने की दी सलाह




नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने दून बिजनेस स्कूल का औचक निरीक्षण कर पीजीडीएम (वाणिज्य) के छात्रों के साथ वार्तालाप किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के प्रबंधन के वहां की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। डॉ ध्यानी ने छात्रों के विचारों तथा अपने विचारों को छात्रों के मध्य साझा कर छात्रों को प्रेरणायक ज्ञान की बाते बताई। उन्होंने छात्रों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर नए विचारों को उत्पन्न करके और रणनीति, कार्य योजना बनाकर शिक्षा अर्जित करने का जोश भरा। उन्होंने छात्रों को बताया कि जॉब साधक की तुलना में नौकरी प्रदाता बनने का प्रयास किया जाए। कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने  छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य वार्तालाप करने पर जोर दिया।


परीक्षाओं का लगातार कुलपति, कुलसचिव एंव अन्य टीमों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण डॉ पीपी ध्यानी नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है। उनके द्वारा गठित टीम भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर रही है। डॉ पीपी ध्यानी ने बताया कि परीक्षाओं का ही निरीक्षण नही है। निरीक्षण अर्थात् संस्थान द्वारा छात्रों को दी जानी वाली सुविधाओं, संस्थानों की आधारभूत सुविधाओं, संस्थानों द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एंव राजभवन द्वारा जारी किये गये नियमों का पालन आदि संस्थानों द्वारा किया जा रहा है कि नही। डॉ ध्यानी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त ही लगातार उच्च शिक्षा के उन्नयन विकास हेतु अथक प्रयास किये जा रहे हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *