नकली किताब प्रकरण में भाजपा नेता संजीव गुप्ता समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज




संजीव शर्मा
मेरठ में मिली 35 करोड़ रूपये कीमत की नकली एनसीईआरटी किताब प्रकरण में भाजपा नेता संजीव गुप्ता के ​खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। संजीव गुप्ता समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है जिसमें से चार आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है जबकि भाजपा नेता संजीव गुप्ता समेत चार आरोपी अभी फरार हैं। नकली किताब प्रकरण में संजीव गुप्ता का नाम सामने आने पर उसे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। संजीव गुप्ता के गोदाम में ही नकली किताब मिली थी।

एसटीएफ और थाना परतापुर पुलिस की टीम ने अछरोडा मोड से काशी मार्ग पर स्थित गोदाम पर छापा मारकर मौके से 8,90,439 N.C.R.T की कूटरचित विभिन्न कक्षाओं की किताबें, 9 कम्प्यूटर सी.पी.यू., प्रयोग की हुयी 123 बिल बुक व 44 नई बिलबुक समेत अन्य कई सामान बरामद किये थे। मौके पर N.C.R.T की सतर्कता विभाग की टीम को सूचना देकर संयुक्त रुप से कार्यवाही की गयी। इस मामले में मौके से अभियुक्त शिवम पुत्र कालीचरण निवासी म0न0-419 माता का बाग पुराना बागपत स्टैण्ड मेरठ, राहुल पुत्र सूरजमल निवासी म0न0 498 नई गोविन्द पुरी थाना कंकरखेडा मेरठ, आकाश पुत्र राजकुमार निवासी म0न0-1331 इन्द्रानगर थाना ब्रह्मपुरी मेरठ और सुनील कुमार पुत्र प्रीतम सिंह निवासी एकता नगर रुडकी रोड थाना कंकरखेडा मेरठ को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना परतापुर पर मु0अ0स0 538/20 420,467,468,471,472,201 भादवि व 63 कापीराईट अधिनियम 1957 पंजीकृत किया गया है। इस मामले में पुलिस ने संजीव गुप्ता निवासी मोहल्ला भाटवाडा दुर्गा मन्दिर के पास बुढाना गेट मेरठ, सचिन गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता निवासी डी- 115 सैक्टर 3 सुशान्त सिटी परतापुर मेरठ, विकास त्यागी, और नफीस को नामजद किया है। ये सभी अभी फरार हैं। संजीव गुप्ता भाजपा महानगर उपाध्यक्ष था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *