कप्तान अरूण मोहन जोशी की पहल पर पुलिसकर्मियों को चाय बिस्कुट




नवीन चौहान
पुलिस कप्तान अरूण मोहन जोशी की पहल पर देहरादून जनपद के पुलिसकर्मियों को रात्रि में चाय और बिस्कुट देने की व्यवस्था शुरू की गई है। कड़ाके की सर्दी में ठंड में अपने कर्तव्यधर्म का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों की सुस्ती भी दूर होगी और उनको अपनत्व का भी एहसास होगा। उत्तराखंड में पहली बार पुलिसकर्मियों के लिए ये शुरूआत की है।


अपनी तेज तर्रार कार्यशैली और ईमानदार कड़क छवि के लिए पहचाने जाने वाले देहरादून एसएसपी अरूण मोहन जोशी मानवीय दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील है। एक सामान्य व्यक्ति और रसूकदारों के बीच वह कोई फर्क नही रखते है। थाने में पहुंचने वाले सभी पीड़ितों को न्याय पहुंचाने की उनकी कोशिश रहती है। लेकिन इस बार उन्होंने देहरादून जनपद में ठंड के मौसम में पुलिसकर्मियों के लिए चाय और बिस्कुट की व्यवस्था कराकर अलग उदाहरण पेश किया है।

एसएसपी के निर्देशों पर जनपद में रात्रि ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है। उनके द्वारा रात्रि गस्त पिकेट व बैरियर डयूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए रात्रि 02:00 बजे के बाद चाय व बिस्कुट की व्यवस्था करने हेतू प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन को निर्देशित किया गया है। इसके लिए सम्पूर्ण जनपद को चेकिंग के लिहाज से 04 जोनों मे विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को चाय वितरण कि जिम्मेदारी रात्रि गस्त व पिकेट चैकिंग हेतू नियुक्त किये गये जोनल अधिकारी को सौंपी गयी है। रात्रि जोनल अधिकारी ड्यूटी पर नियुक्त प्रत्येक पुलिस कर्मी तक चाय की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये अनुपालन से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। रात्रि के समय जवानों को चाय वितरित करने का उद्देश्य बढ़ती सर्दी से उन्हें कुछ हद तक राहत दिलाना तथा ड्यूटी के दौरान सजग रखना है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *