कानपुर घटना में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि




नवीन चौहान
शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के द्वारा गोविन्द घाट पर कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों द्वारा किये गए जानलेवा हमले में उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा सहित शहीद हुए 8 पुलिस कर्मियों को गंगा जी में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनके परिवारों को इस महान दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि हमारे समस्त सुरक्षा बल चाहे हमारी सेना हो, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हो, आंतरिक सुरक्षा के लिए हमारा पुलिस विभाग हो या अन्य कोई भी सुरक्षा बल हो, ये सभी दिनरात अपनी जान की परवाह किये बिना हमारी सुरक्षा मे लगे है, हम लोग अपने अपने परिवार के साथ सुख चैन से तभी रह पा रहे है ज़ब ये सभी जांबाज अपनी जान जोखिम मे डालकर हमारी रक्षा कर रहे है। हमारे समाज से बुराई को ख़त्म करके एक सभ्य समाज का निर्माण करने का काम हमारे बहादुर पुलिस कर्मी कर रहे है.. कोरोना संकट काल मे भी पुलिस विभाग ने जिस प्रकार अपने अपने परिवारों से दूर होकर अपनी जान की परवाह किये बिना आम जनता की सेवा की है वो किसी से छुपा नहीं है। इन्होंने श्रेष्ठ कोरोना योद्धा का भी कार्य किया है।
संरक्षक रवि धींगड़ा ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार से इन जांबाज पुलिस कर्मियों के लिए सर्वोच्च पुलिस वीरता सम्मान दिए जाने की मांग करते है व साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इन शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रूपए की धनराशि व इनके आश्रितों को नौकरी देने के निर्णय की सराहना करते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में संरक्षक रवि धींगड़ा, ओम प्रकाश विरमानी, ओम पाहवा, पवन सिंह, गौरव गोयल, सुमित अग्रवाल, मुकेश सैनी, अनुज जिंदल, आलोक अरोड़ा, अनूप वर्मा, हेमंत रावल, तरुण भाटिया, प्रवीण गाबा, मुकुल गाबा आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *