राजस्थान में बस और ट्रक की भिंड़त, हादसे में 10 की मौत, 20 से अधिक घायल




नवीन चौहान, राजस्थान के बीकानेर जिले के पास श्रीडूंगरगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर सुबह हुए एक हादसे में 10 लोगों की जान चली गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब एक यात्री बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए पास के ही अस्पतालों में भर्ती कराया जहां कई की हालत अधिक गंभीर बतायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस बीकानेर से जयपुर जा रही थी। इस हादसे में बस में आग लग गई,​ जिससे मौके पर स्थिति और अधिक भयावह हो गई। यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे बीकानेर जयपुर राजमार्ग पर जोधासर और सेरूणा गांव के बीच हुआ। जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बीकानेर और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद दोनों वाहनों का मलबा सड़क पर फैलने की वजह से जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर क्रेन मंगाकर बस और ट्रक को हटाने का काम शुरू किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *