सरकारी दुकान के राशन की हो रही थी कालाबाजारी, ग्रामीणों ने पकड़वाया




नवीन चौहान
एसडीएम सितारगंज ने अपनी और पुलिस टीम के साथ एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए सरकारी राशन की कालाबाजारी को पकड़ा। बीती रात करीब 9:00 बजे कुंवरपुर सिसैया सितारगंज के किसी व्यक्ति द्वारा फोन पर उप जिलाधिकारी सितारगंज को सूचना दी गई थी। जिसमें बताया गया कि ग्राम सिसैया के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अमरजीत सिंह की दुकान का राशन खुले बाजार में बिक्री के लिए बोलेरो पिकप संख्या यूके 06 सीए 7349 से ले जाया जा रहा है जिसको ग्रामीणों द्वारा पकड़ा है। चालक मौके से फरार हो गया है।
सूचना पर उप जिलाधिकारी सितारगंज गौरव कुमार, पूर्ति निरीक्षक सितारगंज केके बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस बिष्ट, कांस्टेबल किरण मेहता, कांस्टेबल भूपेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। वाहन पिकअप पर गेहूं चावल के भरे कट्टे प्लास्टिक के हाथ से बधाई हुए पाये गए। बरामद माल को ग्रामीणों की मदद से उतारकर गिनती की गई जिसमें 11 भरे कट्टे गेहूं के हाथ से बने हुए 24 भरे कट्टे चावल के हाथ से बने हुए तीन जूट के बोरों में सीलबंद चावल, 69 भोरे बारदाना हरियाणा मार्का तथा 78 बोरे बारदाना उत्तराखंड मार्का पाया गया। माल को वरिष्ठ विपणन अधिकारी सितारगंज ओम नारायण मिश्रा तथा विपणन निरीक्षक सितारगंज दीपक सक्सेना की सुपुर्दगी में दिया गया व वाहन को कोतवाली सितारगंज के सुपुर्दगी में दिया गया। पूर्ति निरीक्षक सितारगंज द्वारा विक्रेता अमरजीत सिंह की सस्ता गल्ला के स्टॉक रजिस्टर व बिक्री रजिस्टर को कब्जे लिया गया तथा विक्रेता अमरजीत सिंह की दुकान के अंदर के स्टॉक का सत्यापन किया गया। जिसमें दुकान के अंदर गेहूं की मात्रा 01कुंतल 40 किलो 140 ग्राम तथा चावल 56 किलो पाया गया। विक्रेता के रजिस्टर तथा गोदाम से प्राप्त किए गए स्टॉक का मिलान किया गया तो विक्रेता की दुकान पर गेहूं 11 कुंतल 97 किलो 560 ग्राम कम तथा चावल की मात्रा 8 कुंतल 70 किलो 900 ग्राम कम पाया गया। बरामद माल वह विक्रेता अमरजीत सिंह की दुकान के निरीक्षण पर मिलान में कम पाए गए राशन की मात्रा में समानता पाई गई। जिस संबंध में पूर्ति निरीक्षक केके बिष्ट द्वारा तहरीर दी गई। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर दिनांक 04.04 .2020 को मुकदमा एफ आई आर नंबर 123 /2020 धारा 3 /7 आवश्यक वस्तु अधिनियम बनाम अमरजीत सिंह पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना si प्रभात कुमार द्वारा की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *