भाजपा नेता के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। जीआईजी किट्टी ग्रुप चलाने वाले धोखाधड़ी के आरोपी सत्विन्द्र सिंह ने जमानत पर रिहा होने के बाद भाजपा नेता सुभाष चंद्र के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। उक्त मुकदमा कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रकरण की विवेचना करने में जुट गई हैं।
नगर कोतवाली क्षेत्र के पुराना रानीपुर मोड़ पर जीआईजी किट्टी ग्रुप संचालित होता था। इस ग्रुप को सत्विन्द्र और उसकी पत्नी गुरुप्रीत कौर उर्फ निशी चलाते थे। इसी बिल्डिंग के भीतर एक शापिंग मॉल का भी संचालन होता था। इस बिल्डिंग के स्वामी सुभाष चंद भाजपा से जुड़े है। जीआईजी किट्टी ग्रुप का मामला सुर्खियों में तब आया जब हरिद्वार के सैंकड़ों लोगों ने सत्विंदर और उसकी पत्नी गुरूप्रीत कौर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। हजारों की संख्या में भीड़ सड़कों पर आ गई। खूब धरने प्रदर्शन हुये। पुलिस ने शांति व्यवस्था को बहाल किया और 22 अगस्त 2017 को शहर कोतवाली में आरोपी दंपति के खिलाफ पीडि़तों की शिकायत पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें सत्विन्द्र और गुरुप्रीत दोनों को जेल जाना पड़ा। सत्विन्द्र और उसकी पत्नी की जमानत याचिका कोर्ट ने मंजूर कर ली। इसी मामले में नया मोड तब आया जब जमानत पर छूटने के बाद आरोपी सत्विंदर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जून 2018 में मॉल में उनके सामान की कीमत का आंकलन कराया, तो वह 1.61 करोड़ रुपये निकली। जबकि गिरफ्तारी के समय सामान की कीमत 2.16 करोड़ रुपये आंकी गई थी। सत्विन्द्र ने आरोप लगाया कि बिल्डिंग के स्वामी भाजपा नेता सुभाष चंद ने 54.48 लाख रुपये का सामान चोरी व खुर्दबुर्द कर लिया। अलमारी सीसीटीवी आदि सामान भी गायब कर दिया। सत्विन्द्र ने कोर्ट को बताया कि 1.61 करोड़ रुपये का बचा सामान भी सुभाष चंद ने अपने पास रखा हुआ है। नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि भाजपा नेता सुभाष चंद्र के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस विवेचना कर रही है। विवेचना के बाद सच का पता लग पायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *