हरिद्वार में 11 साल की मासूम बच्ची की हत्या. जनता में आक्रोश




Listen to this article

हरिद्वार मैं एक 11 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. बच्ची ऋषिकुल क्षेत्र से शाम 4 बजे से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. परिजनों की सूचना पर पुलिस बच्चे को बरामद करने का प्रयास कर रही थी. लेकिन बच्ची का शव बरामद होने के बाद से शहर की जनता में आक्रोश है.11साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के बाद परिजनों व मौहल्ले वालों का भारी आक्रोश है. ऋषि कुल निवासी व्यक्ति की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय. सीओ सिटी विशाखा भदाणे. नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह. वे तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर जनता को समझाने का प्रयास करते रहे.