मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अन्नु पिछड़ी अनिता को बढ़त, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। भाजपा मेयर प्रत्याशी annu kakkar मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ​2672 मतों से पिछड़ गई है। सातवें राउंड की मतगणना के बाद anita sharma congress आगे चल रही है। अनिता की बढ़त से कांग्रेसियों के चेहरों पर मुस्कराहट आ गई है। जबकि भाजपाई अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई पड़ रहे है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि सीतापुर, जगजीतपुर के वार्डो की मतगणना के दौरान भाजपा बढ़त कायम कर लेंगी और अन्नु कक्कड़ जीत दर्ज कर लेंगी।
बताते चले कि निकाय चुनाव के परिणामों को लेकर मतगणना जारी है। 45 वार्ड की मतगणना के बाद ज्वालापुर के वार्ड 40 से कांग्रेस के सुहैल कुरेशी ने जीत दर्ज की है। जबकि 42 वार्ड से कांग्रेस की ही दीपिका ने जीत दर्ज की है। वार्ड संख्या 43 पर निर्दलीय रियाज अंसारी जीते है। मेयर के वोटों की गिनती में बीजेपी को 35678 वोट मिले है जबकि कांग्रेस की अनिता शर्मा को 38350 वोट मिले है। अनिता 2672 वोट से बढ़त बनाये हुए है। ऐसे में मेयर पद पर चुनाव रोमांचक मोड़ पर आ गया है। कांग्रेस और भाजपा के तमाम बड़े नेता मतगणना स्थल पर डटे है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *