भव्य सावन जोत महोत्सव का आयोजन किया




नवीन चौहान
सावन जोत महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री इमली वाला हनुमान सावन जोत की शोभायात्रा श्री गुप्तानन्द वेदांत आश्रम से शुरू होकर मुख्य मार्गो व चौराहों से हरकी पैड़ी पर पूजा अर्चना की गयी। जोत महोत्सव की अध्यक्षता बाबा रामदास जी महाराज, व शोभायात्रा में सानिध्य स्वामी सुरेशानंद महाराज का भक्तों को मिला। जोत महोत्सव में भगवान हनुमान के रूप धारण कर शोभायात्रा में अपनी प्रस्तुतियां दी। शोभायात्रा में राम लक्ष्मण के स्वरूप नन्हें बालकों द्वारा किए गए। चौथे भव्य सावन जोत महोत्सव के मुख्य अतिथी रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जोत महोत्सव में हिन्दू धर्म की छठा को देखा जा सकता है। हमारे संस्कार ही हमारी संस्कृति को दर्शाते हैं। पदक प्रकाश शर्मा, अनिल वशिष्ठ व सुधीर शर्मा ने जोत महोत्सव में पहुंचे श्रद्धालु भक्तों का आभार प्रकट किया और कहा कि मां गंगा की पूजा अर्चना करने से परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में सभी को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। स्वामी सुरेशानन्द महाराज व बाबा रामदास महाराज ने कहा कि मां बेरी वाली भीमेश्वरी देवी के आशीर्वाद व स्वामी सुरेशानन्द महाराज के सानिध्य में यह आयोजन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य वरूण देवता व मां गंगा मैया की आराधना करना है। भारतवर्ष की खुशहाली के लिए इस पर्व का महत्व हिन्दू धर्म की भावना प्रकट करना है। जोत महोत्सव समिति के सदस्य प्रवीण गर्ग, संजय भिण्डावासिया, दीपक अग्रवाल, जयशंकर यादव ने कहा कि हिन्दू धर्म की शोभा को बढ़ाने के उद्देश्य से सावन जोत महोत्सव आयोजित किया जाता है। मां गंगा के संरक्षण, संवर्द्धन में सभी को अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। जोत महोत्सव के भगवान पंसारी, बिट्टू प्रधान, नरेश बंसल ने कहा कि गंगा मां को पवित्र, निर्मल बनाए रखने के लिए मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। मां गंगा के आशीर्वाद से ही राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हरकी पैड़ी से चौथी भव्य सावन जोत महोत्सव बैण्ड बाजों व भक्ति संगीत के साथ निकाली गयी। जोत महोत्सव में शामिल श्रद्धालु भक्तों ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर रामसिंह, चुन्नीलाल, कृष्ण जिन्दल, राजेश गुप्ता, प्रदीप रोहिला, रोहित धमीजा, प्रवीण जागड़ा, हैप्पी गुप्ता, देवेंद्र डोगरा, योगेश, बंसल, पुष्कर, बिजेंद्र सिंघल, संजय सिंघल, अमित, कमल शर्मा, पप्पू, शमशेर, संजीव, संदीप, जितेंद्र कौशिक, कर्मवीर स्वामी, बाबा इन्द्रदेव, नीलांश, भावेश, पवन, प्रदीप आदि शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *