बैंक ऑफ बड़ौदा ने आकांक्षा ट्रस्ट को भेंट किया वाटर कूलर




नवीन चौहान
बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक देहरादून सूरज कुमार श्रीवास्तव ने दिव्यांग बच्चों की संस्था आकांक्षा ट्रस्ट को वाटर कूलर उपहार स्वरूप दिया गया। वही आकांक्षा परिसर के प्रांगण में बैंक परिवार की ओर से पौधारोपित किए गए। बैंक ऑफ बड़ौदा परिवार की ओर से बच्चों को टॉफी चाकलेट वितरित की गई तथा भविष्य में किसी प्रकार की भी मदद करने का भरोसा आकांक्षा के ट्रस्टियों को दिया। इससे पूर्व भी बैंक ऑफ बड़ौदा परिवार के सदस्य हरिद्वार की सामाजिक संस्थाओं को सहयोग करते रहे है।


आकांक्षा ट्रस्ट दिव्यांग बच्चों के उन्नयन और पुर्नवास करने का कार्य करती है। संस्था में करीब 28 दिव्यांग बच्चे है। इन्ही बच्चों की मदद करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा परिवार भी आगे आया। बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक सूरज कुमार श्रीवास्तव ने आकांक्षा ट्रस्ट के बच्चों को ठंडा पानी देने के लिए वाटर कूलर भेंट किया। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा परिवार की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एजीएम सूरज कुमार श्रीवास्तव ने आकांक्षा प्रांगण में पौधे लगाए। जिसके बाद आकांक्षा के बच्चों से बातचीत की तथा उनके द्वारा अर्जित की जा रही शिक्षा संबंधी जानकारी ली गई। आकांक्षा के मैनेजिंग ट्रस्टी आलोक गुप्ता व प्रशासनिक व्यवस्थापक ओमप्रकाश त्रिपाठी ने अपनी तमाम गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1988 से संचालित इस आकांक्षा की ओर से दिव्यांग बच्चों की देखभाल की जाती है। बच्चों द्वारा निर्मित सामान भेल के प्रशासनिक कार्यालयों में उपयोग होता है। वही बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक देहरादून सूरज कुमार श्री वास्तव ने भी बच्चों के द्वारा निर्मित सामान को बारीकी से देखा और प्रसन्नता जाहिर की। उन्होने बच्चों को आशीर्वाद दिया। तथा बच्चों द्वारा निर्मित सामान को उपयोग में लाने को लेकर भरोसा दिया है। एजीएम सूरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा सामाजिक गतिविधियों में अपने कर्तव्य का निवर्हन करती रहती है। देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते आकांक्षा के बच्चों की आवश्यकतानुसार वाटर कूलर दिया गया है। बच्चों से मिलकर बेहद खुशी हुई है। इस अवसर पर चंद्राचार्य चौक शाखा के ब्रांच हेड पंकज कुमार गुप्ता, सिडकुल शाखा के ब्रांच हेड व्रिकांत नेगी, अपर रोड़ हरिद्वार शाखा के ब्रांच हेड मनीष कुमार सिंह, बहादराबाद शाखा के ब्रांच हेड विपिन कुमार, ज्वालापुर के ब्रांच हेड सौरभ चौहान तथा सीसी चौक से सीनियर रेणू अरोड़ा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *