बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहको को दिए 11 करोड़ के ऋण




नवीन चौहान
बैंक ऑफ बड़ौदा ने हरिद्वार जनपद के अपने ग्राहकों को करीब 10 करोड़ 99 लाख के ऋण वितरित किए। इस दौरान उपभोक्ताओं ने बैंकों अधिकारियों से अपने अनुभवों को भी सांझा किया। करीब पांच दशक से बैंक और बड़ौदा से जुड़े एक बुजुर्ग उपभोक्ता को सम्मानित किया गया। जनपद हरिद्वार की तमाम शाखाओं के प्रबंधकों ने अपना प्रजेंटेशन दिया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रमुख सूरज कुमार श्रीवास्तव ने बैंक प्रबंधकों को दिशा निर्देश दिए।
14 फरवरी को बैंक ऑफ बड़ौदा ने हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित एक होटल में महाऋण मेले का आयोजन किया। मेले के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रमुख सूरज कुमार श्रीवास्तव व रूड़की शाखा के मुख्य प्रबंधक राजेंद्र वाघ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हरिद्वार जनपद की दस शाखाओं के ब्रांच हेड की उपस्थिति में उपभोक्ताओं को ऋण मंजूरी के पत्र दिए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा परिवार अपने सम्मानित ग्राहकों के प्रति जबावदेह है। उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करना बैंक का उत्तर दायित्व है। उन्होंने कहा कि असंतुष्ट ग्राहकों से बात करने के बाद बैंक को अपनी सेवाओं को दुरस्त करने का अवसर मिलता हैं। जबकि संतुष्ट ग्राहकों से अपने कार्य का फीड बैक मिलता है। उन्होंने कहा कि देहरादून रीजन के अंतर्गत आने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा की सभी शाखाओं ने र्स्टाटअप के लक्ष्य को पूरा कर दिया है। जबकि मुद्रा योजना के लक्ष्य में लगातार प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को आगे बढ़ाने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है। बैंक ऑफ बड़ौदा परिवार का पूरा प्रयास रहेगा कि उनके ग्राहक पूरी तरह से संतुष्ट हो। इसके बावजूद अगर सेवाओं में कोई कमी रहती है तो उसको दूर करने की कोशिश की जायेगी। महाऋण मेले के अवसर पर हरिद्वार चंद्राचार्य चौक ब्रांच के हेड पंकज कुमार गुप्ता, सिडकुल ब्रांच से विक्रांत नेगी, हरिद्वार मेन ब्रांच से मनीष कुमार, लक्सर ब्रांच से संजीव गुप्ता, ज्वालापुर ब्रांच से प्रियांक मोदी के अलावा अमन, मनोज कुमार, विपिन कुमार, तरनजीत व सैंकड़ों उपभोक्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैंक के उपभोक्ताओं को अधिकारियों से मिलने अपनी बात रखने का मंच भी मिला।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *