उत्तराखण्ड पुलिस ने बैडमिंटन चैम्पियनशिप अपने नाम की




सोनी चौहान
आज 5 नवम्बर 2019 को पुलिस मुख्यालय  देहरादून में अनिल के रतूड़ी पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से आयोजित छठी अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2019 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुए भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
अशोक कुमार सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि 02 नवम्बर से 04 नवम्बर 2019 तक परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हॉल में आयोजित उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की छठी अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने चैम्पियनशिप अपने नाम की और आपन डबल्स में रजत पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता में कुल 37 टीमों ने प्रतिभाग किया गया था।
संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पीएम के नेतृत्व में उत्तराखण्ड पुलिस की बैडमिंटन टीम ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में ओपन डबल्स इवेन्ट में महेश कण्डवाल और आरक्षी युगल गौड़ ने रजत पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही टीम इवेन्ट में संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक, पीएम, विक्रम राठौड़ निरीक्षक, अखिलेश निरीक्षक, राजीव द्विवेदी उपनिरीक्षक, महेश कण्डवाल,ASI(R), आरक्षी युगल गौड़, मनीष पाण्डे, प्रदीप रावत, निखिल राठी, मनमोहन रावत, रोहित टम्टा और सुनिल उनियाल ने अपना उच्च प्रदर्शन करते हुए टीम चैम्पियनशिप उत्तराखण्ड पुलिस के नाम की। इससे पहले वर्ष 2015 में अशोक कुमार महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड के नेतृत्व में उत्तराखण्ड पुलिस ने टीम चैम्पियनशिप अपने नाम की थी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *