डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाया शिक्षक दिवस, देखें विडियों




नवीन चौहान
डीएवी हरिद्वार प्रांगण में शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यालय परम्परा के अनुसार गायत्री मंत्र के उच्चारण एवं दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का आरम्भ हुआ, तत्पश्चात् विद्यालय के Head Boy ने गुरू-महिमा बताते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। गुरू को मोमबत्ती के समान बताते हुए सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।


दोपहर 11ः00 बजे कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था, कार्यक्रम में स्थान-स्थान पर शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना दिखाई दी। जहाँ पंजाबी भांगड़ा था वहीं छात्राओं की गढ़वाली नृत्य प्रस्तुति भी किसी से कम न थी। बच्चों की विनोदी प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। शिक्षकों के सम्मान में विद्यार्थियों द्वारा गया गीत सभी को भाव विभोर कर गया। Teachers we love you से सारा हाॅल गूंज उठा।


कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनकी योग्यता पर अपनी सन्तुष्टि प्रकट की। विद्यार्थियों को जीवन का महत्व बताते हुए आगामी जीवन की शुभकामनाएँ दी तथा बच्चों को हर प्रकार की चुनौती स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर विद्यालय में सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *