बाबा रामदेव की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार की समिति बेचेंगी पतंजलि के प्रोडक्ट




नवीन चौहान
बाबा रामदेव की बल्ले-बल्ले हो गई है। यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से एमओयू साइन किया है। इस एमओयू के तहत सहकारी समिति प्रतिमाह एक लाख का उत्पाद खरीदेंगी। माल बिकने के बाद ही दूसरा आर्डर दिया जायेगा। हालांकि इस अनुबंध को करने से पूर्व पतंजलि के उत्पादों का रेट घटाया गया है। हालांकि अभी मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर की समितियों में इन प्रोडक्ट को बेचने का कार्य शुरू किया गया है। यदि ब्रिकी अच्छी होगी तो प्रदेश की अन्य कमिश्नरी में भी लागू कर दिया जायेगा। इस माल की ब्रिकी से आने वाले कमीशन से समितियों की स्थिति भी बेहतर होगी।
मंगलवार को योगी सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की उपस्थिति में यूपी के प्रमुख सचिव सहकारिता रामी रेड्डी, अपर आयुक्त अखिलेश वाजपेयी, अपर आयुक्त शंभूनाथ तिवारी, अपर आयुक्त मेरठ मंडल एनके सिंह, उपायुक्त उप निबंधक सहारनपुर मंडल आरके कुलश्रेष्ठ, संयुक्त आयुक्त मुरादाबाद मंडल विनोद कुमार और वित्तीय सलाहकार पीके अग्रवाल, सहायक आयुक्त मुजफरनगर योगेंद्र पाल सिंह सहित अधिकारियों की टीम ने पतंजलि योगपीठ के उत्पादों का बारीकी से निरीक्षण किया। तमाम उत्पादों के निर्माण में संबंधी क्वालिटी की जानकारी ली गई। इसके बाद पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के अधिकारियों के साथ तमाम शर्तो पर सहमति बनाने के बाद एमओयू को हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया पूरी की गई। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि 70 समितियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। ये समितियां एक लाख के सामान की डिमांड करेंगी। उसके बाद ये समितियां यह देखेंगी कि इन प्रोडक्ट की ब्रिकी कैसी है। यदि ब्रिकी अच्छी होगी तो अन्य समितियों में भी लागू किया जायेगा। इस माल की ब्रिकी से जो कमीशन आयेगा वो समितियों को चलाये में सहयोग करेंगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *