बाल दिवस के अवसर पर डैम किड्ज स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन




सोनी चौहान
डैम किड्ज स्कूल हरिलोक में वार्षिक खेलकूदप्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्रों ने खेल प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया भी गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ गोपाल विरमानी ने दीप प्रज्वलित कर के किया। उसके बाद नन्हे छात्रों द्वारा निकाली गई परेड का निरीक्षण अतिथि सेंट हर्बल कम्पनी की जीएम सुमित्रा पांड्य ने किया। जिसमें वर्ग नर्सरी से सातवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। रेस, लेमन रेस, टॉफी रेस, कबड्डी, अंडर द चेयर, खो खो, लॉन्ग जंप, खरगोश दौड़, कौआ चाल,लंबी कूद, ऊंची कूद, फ्रॉक जंप, पुसअप, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, सुई धागा, पिन आरेंज, चयूंगम ईटिग, स्कीपिग, चम्मच गोली रेस, जलेबी रेस, बैलून ब्लास्ट,पेपर डांस, स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और दमखम दिखाया।

कार्यक्रम की रूपरेखा डैम किड्ज प्रधानाचार्या डॉ चित्रा शर्मा की निगरानी में तैयार कराया गया था। इसका सफल संचालन समस्त शिक्षक गण की देखरेख में हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ गोपाल विरमानी और सुमित्रा पांड्य ने सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचान मिलती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ चित्रा शर्मा ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल की सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *