हरिद्वार पहुंचा अटल जी का अस्थि कलश, अंतिम यात्रा प्रारम्भ




नवीन चौहान, हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के अस्थि अवशेष रविवार की प्रातः 11 बजे हरिद्वार पहुंचे। भल्ला कालेज मैदान से उनकी अस्थित कलश यात्रा हरकी पैड़ी के लिए रवाना हुई। इस दौरान सैंकड़ों अटल जी के चाहने वालों ने उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान तीर्थनगरी अटल जी अमर रहें, भारत माता की जय के नारों से गुंज उठी। अस्थित कलश यात्रा से पूर्व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

रविवार को तयशुदा कार्यक्रम के तहत सुबह अटल जी का अस्थि कलश विमान द्वारा जौलीग्रंाट पहुंचा। जहां से सेना के हेलीकाॅप्टर द्वारा उनकी पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य व अन्य परिजन तथा केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा अटल जी के साथ साये की तरह हमेशा रहे उनके सचिव शिव कुमार भल्ला कालेज स्टेडियम पहुंचे। हेलीकाॅटर के भल्ला कालेज मैदान में पहुंचते ही स्टेडियम के बाहर खड़े हजारों लोगों ने अटल जी अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा अटल तुम्हारा नाम रहेगा जैसे नारों से आसमान गुंजायमान कर दिया। स्टेडियम में अस्थित कलश को फूंलों से सुसज्जित सेना के ट्रक पर रखा गया। और वहां मौजूद भाजपा नेताओं तथा अन्य गणमान्य लोगों ने अटल जी के अस्थि कलश पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

करीब साढ़े ग्यारह बजे अस्थि कलश लेकर लोगांे का कारवां देवपुरा तिराहे से हरकी पैड़ी की ओर रवाना हुआ। इस दौरान जगह-जगह पर अटल जी के चाहने वालों ने उनके अस्थि कलश पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान सेवा समिति, प्रेस क्लब हरिद्वार, देवपुरा आश्रम, व्यापार मण्डल, रिक्शा यूनियन, टैम्पो यूनियन, गरीबदासी आश्रम, शिवमूर्ति व्यापार मण्डल आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *