सरकारी नौकरी पाने के लिए यहां करें आवदेन, साढ़े तीन हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती




सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के ​लिए यह अच्छी खबर है। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने ड्राइवर और ड्राइवर कम कंडक्टर के खाली पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे 20 अप्रैल, 2020 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ये बदलाव कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए किया गया है। पहले आवेदन कि अंतिम तिथि 20 मार्च 2020 निर्धारित की गई थी।

महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथिः 24 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिः 20 अप्रैल, 2020

आवेदन प्रक्रिया :
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसे पढ़ें। समस्त जानकारी से अवगत होकर, दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूरा करें। जान लें किसी प्रकार की त्रुटि हो जाने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा।

चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेरिट और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षिक योग्यताः
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 24 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है।

पदों का विवरणः
पदों का नामः               पदों की संख्या :
ड्राइवर                             1200 पद
ड्राइवर-कम-कंडक्टर       2545 पद



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *