भाजपाईयों को संजीवनी देंगे अमित शाह, पहुंच रहे हरिद्वार




नवीन चौहान
लोकसभा चुनाव में भाजपाईयों में जोश भरने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 31 मार्च को उत्तराखंड पहुंच रहे है। वह हरिद्वार में एक रोड शो करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपाई पूरे उत्साह के साथ तैयारी करने में जुटे है। हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश जमदग्नि ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का हरिद्वार में रोड शो और जनसभा संबोधित करने का कार्यक्रम है। जिसके लिए युद्ध स्तर पर पार्टी की ओर से तैयारियां की जा रही है।
भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार को उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर जीत के रिकार्ड को बरकरार रखने की चुनौती है। हरिद्वार सीट पर रमेश पोखरियाल निशंक, टिहरी में माला राज्य लक्ष्मी शाह और अल्मोडा में अजय टम्टा जो कि पुराने सांसदों भी रहे है उन्ही को ही टिकट थमाकर भाजपा ने मैदान में उतारा है। जबकि नैनीताल सीट पर अजय भट्ट और पौड़ी सीट पर तीरथ सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया है। उत्तराखंड में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस के पांचों सांसदों के जीतने की परंपरा रही है। लेकिन इस बार स्थिति बदली हुई नजर आ रही है। पांचों सीटों के मिथक के टूटने की संभावना से भी इंकार नही किया जा रहा है। जनता पूरी तरह से चुप्पी साधे है। कुछ स्थानों पर पुराने सांसदों के कार्यो को लेकर सवाल उठ रहे है। ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल को भाजपा के पांचों सांसदों को जिताने की चुनौती बनी हुई है। ऐसे में उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व स्टार प्रचारकों के दौरे पार्टी प्रत्याशियों के लिए संजीवनी का कार्य करेंगे। हालांकि हरिद्वार सीट की बात करें तो यहां भाजपा के डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस के अम्बरीश कुमार और बसपा के अंतरिक्ष सैनी मुख्य मुकाबले में है। लेकिन इस बार उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव परिणाम अप्रत्याशित होने की संभावनाएं ज्यादा बनी हुई है। देखना होगा कि कौन नेता जनता का दिल जीतने में सफल होगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *