अमर उजाला के पत्रकार की हार्ट सर्जरी सफल , जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। हार्ट की गंभीर बीमारी से जूझ रहे अमर उजाला के पत्रकार राजेश शर्मा की हार्ट सर्जरी सफल हुई है। वह अब खतरे से बाहर है। जौलीग्रांट के कार्डियोलोजिस्ट डॉ अनुराग रावत ने राजेश शर्मा के हार्ट की सर्जरी की है। उनकी नसों में 99 प्रतिशत ब्लाकेज होने के चलते एक स्टंट डाला गया है। जिसके बाद से वह पूरी तरह से ठीक बनाये गये हैं।
अमर उजाला के पत्रकार राजेश शर्मा को रविवार की देर शाम सीने में दर्द की शिकायत के चलते कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया। लेकिन ईसीजी में गडबड़ी आने के चलते उनको जौलीग्रांट रैफर किया गया। जौलीग्रांड अस्पताल के प्रसिद्ध कार्डियोलोजिस्ट डॉ अनुराग रावत की देखरेख में राजेश शर्मा की एंजोग्राफी हुई। एंजोग्राफी में शरीर की एक नस में रक्त का प्रवाह रूका हुआ था। तथा 99 फीसदी ब्लॉकेज दिखाई पड़ रही थी। उन्होंने परिजनों को हार्ट की सर्जरी कर स्टंट डालने की सलाह दी। जिसके बाद परिजनों की सहमति मिलने के बाद डॉ अनुराग रावत ने सफल सर्जरी की। जिसके बाद राजेश शर्मा बिल्कुल ठीक बताये गये है। डॉ अनुराग रावत ने बताया कि राजेश शर्मा अब बिल्कुल ठीक है। कुछ दिन आराम करने के बाद वह पूर्व की भांति कार्य करना शुरू कर देंगे। न्यूज127डॉट कॉम राजेश शर्मा के जल्द स्वथ्य होने की कामना करता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *