घायलों को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस ने दिखाई तत्परता, बचाई जान




सोनी चौहान
उत्तराखंड पुलिस के एक थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने घायलों को वक्त पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई है। इस दौरान पुलिस की मदद एक स्थानीय राहगीर ने की। नौ अक्टूबर की सुबह देवरापनी भतरोज़खान के पास एक वाहन सड़क पर पलट गया। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने देखा कि वाहन संख्या DL-01CR -8679 सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटा हुआ था। वाहन में सवार सुरेन्द्रपाल पुत्र इंद्रपाल निवासी 3535/1 रानीबाग राजा पार्क नियर पंजाब जायका दिल्ली एवं उनकी पत्नी रानी घायल हो गए। वाहन में सवार उनके बच्चों तनिष्का उम्र 10 वर्ष एवम लक्षित उम्र 08 वर्ष को कोई चोट नही आई। मौके से स्थानीय व्यक्ति विक्की पुत्र शेखर पंत निवासी भतरोज़खन ने अपनी कार से घायलों को अस्पताल पहुचांकर मानवता का परिचय दिया। मौके पर पलटे हुए वाहन को पुलिसकर्मियों एवं स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से सीधा कर यातायात सामान्य करवाया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *