फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले में शामिल सभी आरोपी गिरफ्तार




सोनी चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों का अनुपालन करने में लगी हरिद्वार पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले में लगातार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि 16 फरवरी 2020 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वन आरक्षी परीक्षा कराई गई थी जिसमें नकल होने की जानकारी मिली थी. पुलिस को सूचना मिली कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का पर्चा लिख कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मुख्य अभियुक्त ओजस्वी कोचिंग सेंटर के मालिक मुकेश सैनी को 21 फरवरी 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इसी क्रम में 28 फरवरी 2020 को दूसरे अभियुक्त शाहनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके बाद एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया तथा इस प्रकरण की विवेचना लक्सर क्षेत्र अधिकारी को दी गई। पुलिस ने मामले में की गंभीरता को देखते हुए त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए अजीत पुंडीर, दिशांत दीवान, राहुल, संदीप को मारुति कार सहित गिरफ्तार किया।
10 दिन पहले तैयार की थी प्लानिंग
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वन आरक्षी परीक्षा में नकल कराने के लिए मुकेश सैनी ने परीक्षा से लगभग 10 दिन पूर्व सभी को बुलाकर एक प्लानिंग तैयार की प्लानिंग के तहत मुकेश सैनी संदीप राहुल वैद्य इशांत ने ब्लूटूथ डिवाइस द फोन ऑफ प्रीएक्टीवेटेड सिम खरीद लिए योजना के तहत मुकेश सैनी ने परीक्षा के दिन जो वन इंडस्ट्रीज कारपोरेशन फैक्ट्री सलेमपुर रुड़की के पास एक कमरे में अपने कुछ साथियों को एकत्रित किया तथा वन आरक्षी परीक्षा में इन विजिटर के तौर पर बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की में तैनात रचित ने राहुल को पेपरों के सेट की फोटो मोबाइल से खिंचवा. फोटो खींचे इन पेपरों को राहुल द्वारा मुकेश सैनी को उपलब्ध कराया गया जिसके बाद मुकेश सैनी द्वारा इन पेपर को सॉल्व कराकर मोबाइल में ब्लूटूथ के माध्यम से विभिन्न सेंटरों में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को दी गई. कुछ इसी तरह से दूसरी पाली में भी किया गया,

रचित पुंडीर पुत्र कुलबीर सिंह पुंडीर निवासी खंजरपुर थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार राहुल पुत्र मित्र पाल निवासी ऑथर 3D कॉलोनी आईआईटी रुड़की जनपद हरिद्वार. संदीप पुंडीर पुत्र कृष्णपाल पुंडीर निवासी खंजरपुर थाना कोतवाली रुड़की हरिद्वार दिशांत दीवान पुत्र रविंद्र कुमार दीवान निवासी आरा मशीन के पास खंजरपुर कोतवाली रुड़की फर्जी आईडी पर सिम उपलब्ध कराने वाले आरोपी अनीश अहमद पुत्र एहसान निवासी खंजरपुर थाना कोतवाली रुड़की जियाउर रहमान पुत्र मोहम्मद कामिल निवासी टांडा बनेड़ा कोतवाली मंगल और साहिल पुत्र निर्दोष निवासी सुनहरा रोड रुड़की रजत गोयल पुत्र राजीव गोयल निवासी चामुंडी कोतवाली गंग नहर हरिद्वार बरामद माल कार 800 यूपी 10वीं 4060, मोबाइल फोन, मोबाइल बिल.

पुलिस टीम में शामिल

स्वप्न किशोर सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रदीप चौहान प्रभारी निरीक्षक मंगलौर, अभिनव शर्मा वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली लक्सर, मनोज नौटियाल उपनिरीक्षक लक्सर कोतवाली, निरीक्षक अशोक कुमार प्रभारी सीआईयू रुड़की, उप निरीक्षक रविंद्र कुमार सीआईयू ,हेड कांस्टेबल देवेंद्र भारती, कॉन्स्टेबल सुरेश रमोला, अशोक, महिपाल, नितेंद्र, रविंद्र खत्री, प्रभाकर, दीपक नेगी.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *