फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी पहुंची हरिद्वार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान 

हरिद्वार। फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी का देहरादून से गहरा नाता है। उनकी शिक्षा देहरादून में हुई। इसी के चलते वह उत्तराखंड से खासा लगाव रखती है। किसी भी आयोजन में हिस्सा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। रविवार को भल्ला कॉलेज आउटडोर स्टेडियम में पहुंची और क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती नजर आई। द्वितीय हरिद्वार सुपरलीग 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचकर फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेन्ट के सदस्य संजय विश्वकर्मा ने बताया कि बद्रीनाथ रूद्राक्ष व उत्तराखण्ड विजेता वैरियर्स के मध्य मैच खेला गया। मैच उत्तराखण्ड विजेता वैरियर्स ने 11 रन से जीत लिया। टीम की यह लगातार चौथी जीत है। बद्रीनाथ रूद्राक्ष ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखण्ड विजेता वैरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन बनाये। गौरव तोमर ने 57 गेंदों पर 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से सर्वाधिक 95 रन बनाये। गेंदबाजी में मनीष शेरावत ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बद्रीनाथ रूद्राक्ष की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन बनाये। एकांश डोभाल ने 34 गेंदों पर 6 छक्के और दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 58 रन बनाये। गेंदबाजी ने योगेश नागर ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच गौरव तोमर को दिया गया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल ऐसा माध्यम है जिससे देश विदेशों में भी ख्याति पाई जा सकती है। कड़ी मेहनत से अच्छे मुकाम पाये जा सकते है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने खिलाडियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि भारत के जाने माने खिलाडी विश्व भर में भारत का नाम चमका रहें हैं। आज के युवाओं को भी क्रिकेट को अपनाकर अपने कैरियर को शिखर पर ले जाना चाहिये। अभिनेत्री ने उत्तराखण्ड की नैसृगिंक सुन्दरता की प्रंशसा की और कहा कि हरिद्वार धार्मिक तीर्थस्थली है मां गंगा के आचमन करने से ही परिवारों के दुख दर्द दूर हो जाते है। हमें गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाये रखने में अपना सहयोग देना चाहिये। मैदान में पहुंची अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी का कैप्टन जावेद, समाजसेवी विशाल गर्ग देकर बुकें देकर सम्मानित किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *