जुलुस-बारात यदि यातायात में बाधा बने तो होगी कार्रवाई




नवीन चौहान, नैनीताल के एसएसपी ने मासिक बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित कर लें कि सड़कों पर अतिक्रमण न हो। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि बिना अनुमति के निकलने वाले जुलुस और बारात आदि यदि यातायात में बाधा बनते हो तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
पुलिस लाइन में स्थित सभागार में सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने नैनीताल एवं भवाली सर्किल में आने वाले प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा की। इस दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमण कर यातायात को अवरुद्ध करने वालों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए। वैवाहिक सीजन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थापित बारातघरों, रिजॉर्ट, धर्मशालाओ में जाकर वहां की पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच करने और अतिरिक्त भीड़भाड़ वाले इलाकों/बाजार क्षेत्रों से बिना अनुमति के निकलने वाले जुलूस/ शोभायात्राएं/बारात इत्यादि जो यातायात व्यवस्था को अनावश्यक रूप से बाधित करती हो। उनके विरुद्ध अग्रिम पुलिस कार्रवाई करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सभी थानाध्यक्षों से कहा कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यापन अभियान चलाते हुए किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले भवन स्वामियों के विरुद्ध चलानी प्रक्रिया अमल में लाये। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थानों में जाकर उक्त कोचिंग संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी गणों का सत्यापन एवं छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड एवं उनके मोबाइल नंबरों को सुरक्षित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न सरकारी,गैर-सरकारी स्कूल, कॉलेजो एवं विभिन्न कोचिंग संस्थाओ में जाकर जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित कर विभिन्न टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जैसे- महिला हेल्प न0 -1090 पुलिस हेल्पलाइन न0-112, नैनीताल पुलिस हेल्पलाइन न0- 18001805174 चाइल्ड हेल्पलाइन न0- 1098 की जानकारी देते हुए उपरोक्त सभी हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराये। जिससे कोई भी व्यक्ति पुलिस से संबंधित आवश्यकता पड़ने पर उपरोक्त नंबरों में संपर्क कर अपनी शिकायतो का समाधान पा सके।


प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मल्लीताल, तल्लीताल, भवाली, भीमताल, मुक्तेश्वर एवं बेतालघाट अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में क्रियान्वित हिल पेट्रोल यूनिट(HPU) को पुनर्जीवित करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों में कमी लाये। जनपद स्तर पर घटित विभिन्न आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु वांछित अपराधियों, इनामी बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त विभिन्न आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीटी खोली जाये। माननीय न्यायालय से प्राप्त सम्मन/वारंटो की शत-प्रतिशत तामीली कराई जाये जिससे अधिक से अधिक गवाह मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हो सके। आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने पुलिस कार्यालय नैनीताल एवं बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी कार्यालय से पुलिस कर्मचारी गणों की कार्यालय अवधि के पश्चात रात्रि गश्त लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे अब थानों में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। जनपद के समस्त थानों में संचालित पुरुष चीता मोबाइल की भांति महिला चीता मोबाइल का संचालन कराया जायेगा। जिससे महिलाओं के प्रति घटित अपराधों (छेड़छाड़, चैन स्नैचिंग) इत्यादि घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।


मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल, राजीव मोहन अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल, विजय थापा क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, अनुषा बडोला क्षेत्राधिकारी भवाली, भूपेंद्र सिंह भंडारी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल, दीप भट्ट निरीक्षक अभिसूचना इकाई नैनीताल, राजकुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस संचार केंद्र नैनीताल, अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, आशुतोष कुमार प्रभारी निरीक्षक भवाली, राहुल राठी थानाध्यक्ष तल्लीताल, कैलाश चंद जोशी थानाध्यक्ष भीमताल, कुलदीप सिंह थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, रोहताश सिंह थानाध्यक्ष बेतालघाट, चंद्रशेखर भट्ट आशुलिपिक एसएसपी नैनीताल, हरेंद्र सिंह नेगी वाचक एसएसपी नैनीताल के अतिरिक्त पुलिस कार्यालय नैनीताल की समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *