आचार्यकुलम के छात्रों ने किया राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन




नवीन चौहान, हरिद्वार। सी.बी.एस.ई. राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में आचार्यकुलम के छात्रों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस यो​ग प्रतियोगिता का आयोजन 7 नवम्बर से 9 नवम्बर तक ध्रुव ग्लोबल स्कूल संगमनेर, अहमदनगर, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया। जिसमें पूरे देश के सी.बी.एस.ई. जोनल की चुनिंदा व चयनित 40 टीमों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में आचार्यकुलम् के बालक वर्ग में अनमोल, दिव्यांशु, विलक्षण, भुवनेश व सुयश ने योग की कलाओं का विशेष प्रदर्शन करते हुए रजत पदक व प्रशस्ति पत्र पाने में सफल रहे। इसी क्रम में बालिका वर्ग में सौम्या, विश्वाची, कविता, कनिका व प्रेरणा ने अपनी योग क्षमताओं का उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर रजत पदक व प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। ध्रुव ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन संजय मालपानी ने सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनके योग कौशल व क्षमताओं को सराहा।
इन सभी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सी.बी.एस.ई. राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित करके आचार्यकुलम् का नाम रोशन किया है। विद्यालय लौटे सभी प्रतिभागियों को आचार्यकुलम् के प्राचार्य महोदय श्री के.सी. पाण्डे जी ने बधाई दी व संस्थान की सुश्री वन्दना मेहता जी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा बहन ऋतम्भरा जी ने विजयी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया व भविष्य में अखण्ड-प्रचण्ड पुरुषार्थ करते हुए जीवन में सफल योगी की भूमिका निभाने का मंत्र भी दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *