एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की एक सार्थक पहल, जानिए पूरी खबर




खोया मोबाइल ढूंढकर लायेंगी हरिद्वार पुलिस

नवीन चौहान
जनता के दिलों में पुलिस की नकारात्मक छवि को दूर करने के लिए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने एक सार्थक पहल शुरू की हैं। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मोबाइल चोरी होने अथवा गुम होने की स्थिमि में मोबाइल को बरामद करने के लिए खोया-पाया सेल गठित किया है। जिसकी जिम्मेदारी एसओजी प्रभारी हरिद्वार और एसओजी प्रभारी रूड़की को दी गई हैं। शहरी क्षेत्र के लोग एसओजी प्रभारी हरिद्वार और ग्रामीण क्षेत्र के पीडि़त लोग एसओजी प्रभारी रूड़की को अपने मोबाइल चोरी अथवा गुम होने की शिकायत दर्ज करा सकते है। एसएसपी की ये मुहिम रंग लाई तो जनता का विश्वास खाकी पर बढ़ेगा।
मोबाइल चोरी होना अथवा गुम होना एक आम बात हैं। मोबाइल खो जाने पर पीडि़त पुलिस के पास जाने से कतराता था। पुलिस पर आरोप है कि मोबाइल गुम होने की शिकायत तो पुलिस दर्ज कर देंती है। लेकिन पीडि़तों के मोबाइल की बरामदगी को लेकर पुलिस की ओर से कोई सार्थक प्रयास नहीं किए जाते हैं। जिसके बाद पीडि़तों में पुलिस के प्रति नकारात्मक भाव उत्पन्न हो जाता हैं। कई पीडि़त तो मोबाइल खो जाने की शिकायत तक दर्ज कराने से इंकार कर देते है। पीडि़तों का मानना है कि पुलिस मोबाइल बरामद करने के लिए कोई पहल नहीं करेंगी। जनता के मन में पुलिस की इस नकारात्मक छवि को दूर करने के लिए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने एक सार्थक पहल की है। एसएसपी ने पीडि़तों के गुम होने वाले मोबाइल को बरामद करने के लिए पुलिस टीम गठित कर उनकी जिम्मेदारी तय की हैं। एसएसपी ने हरिद्वार एसओजी प्रभारी और रूड़की एसओजी प्रभारी को मोबाइल की गुमशुदगी की शिकायत पर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। तथा मोबाइल बरामद कर पीडि़तों तक पहुंचाने के भी आदेश दिए है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की इस पहल से जनता के दिलों में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना कायम होगी। पुलिस के जवान जनता का भरोसा जीतने में कामयाब होंगे और पुलिस का सूचना तंत्र भी मजबूत होगा। इसी के साथ जनता को बड़ी राहत मिलेगी। बताते चले कि मोबाइल चोरी होने के बाद अक्सर पीडि़त पुलिस के पास जाने से गुरेज करते है। जनता के मन में एक बात घर कर गई है कि पुलिस मोबाइल बरामद नहीं करेंगी। कीमती मोबाइल खोने की शिकायत भी पुलिस की टेबल पर धूल फांकेंगी। लेकिन हरिद्वार में अब ऐसा नहीं हो पायेगा। एसएसपी ने पुलिस को मोबाइल बरामद करने की जिम्मेदारी जो सौंप दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *