डीएम दीपक रावत के लिए एक अच्छी खबर, 18 फरवरी को देंगे प्रजेंटेशन




नवीन चौहान
जहरीली शराब प्रकरण में तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत के बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत का नाम उत्तराखंड की विधानसभा से लेकर आम जनता के बीच चर्चाओं में है। प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस और प्रदेश की जनता डीएम दीपक रावत की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच डीएम दीपक रावत के लिए एक अच्छी खबर हैं। भारत सरकार ने डीएम दीपक रावत का नाम प्रधानमंत्री उत्कृष्टता अवार्ड की चयनित सूची में रखा गया है। इस अवार्ड को हासिल करने के लिए डीएम दीपक रावत को 18 फरवरी 2019 को दिल्ली के चाणक्यपुरी विनय मार्ग में सिविल सर्विसेज ऑफिसर इंस्टीटयूट में अपना प्रजेंटेशन देने के लिए बुलाया गया है।
यूपी और उत्तराखंड में इन दिनों माहौल गमगीन है। अवैध जहरीली शराब पीने से करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है। इस प्रकरण में हरिद्वार जनपद के भगवानपुर इलाकों से मरने वालों की संख्या करीब 38 पर पहुंच गई है। प्रदेश में एकाएक हुए इन प्रकरण ने सियासी माहौल भी गरम हो गया। प्रदेश की भाजपा सरकार जहां पीडि़तों को मुआवजा और आर्थिक सहायता देकर उनका दर्द दूर करने का प्रयास कर रही है। वही प्रमुख विपक्षी दल भाजपा सरकार और प्रशासन की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर रहा है। कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत को सीधा-सीधा निशाने पर लिया और हटाये जाने तक की मांग कर डाली। जबकि वही दूसरी ओर भारत सरकार की ओर से डीएम दीपक रावत को मिले एक पत्र में अच्छी खबर मिली। हरिद्वार जनपद में संचालित इलेक्ट्रानिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्किट के सुव्यवस्थित संचालन करने वाले जिलों को ई नेम श्रेणी में प्रधानमंत्री अवार्ड से पुरस्कृत करने हेतु चयनित जिलाधिकारियों में हरिद्वार के डीएम दीपक रावत को भारत सरकार द्वारा चयनित किया गया है। पुरस्कार प्रदान करने के लिए चयनित जिलाधिकारी पहले चरण की अपनी प्रजेंटेशन 18 फरवरी को स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष नई दिल्ली में देंगें। हरिद्वार में संचालित ईनेम की व्यवस्था संचालन पर जिलाधिकारी द्वारा ई नेम संचालन में सामने आयी चुनौतियों और उसको दूर करने में अपनाये गये नवाचारों पर जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा। ई मार्किट वाली मंडियो की श्रेणी में अवार्ड के लिए स्क्रीनिंग कमेटी सर्वश्रेष्ठ जिलाधिकारी का चयन करेगी। देशभर से में ईनेम संचालित करने वाले जिलाधिकारी 18 फरवरी को इस सम्बंध में विस्तृत रूप से अपनी प्रजेंटेशन स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इस अवार्ड की घोषणा उस वक्त की गई है जब डीएम दीपक रावत जनपद में शराब कांड के पीडि़तों को राहत पहुंचाने के लिए भागदौड़ कर रहे है। जबकि शराब तस्करों के ठिकानों को ध्वस्त करने में जुटे है। बताते चले कि डीएम दीपक रावत ने इलैक्ट्रानिक मार्केट के जरिए किसानों को काफी लाभांवित किया। हरिद्वार की मंडी और किसानों को डीएम दीपक रावत की इस योजना से काफी फायदा हुआ। इसी के चलते डीएम दीपक रावत का प्रधानमंत्री उत्कृष्टता अवार्ड की चयनित सूची में नामित किया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *