सट्टे की खाईबाडी करते हुए एक दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार




सोनी चौहान
रूड़की पुलिस ने सट्टे की खाईबाडी करते हुए एक दर्जन आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मोबाइल फोन, पैन, खाईबाड़ी के समान, पैसें आदि बरामद किये हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।
ह​रिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के आदेशों पर थाना रुड़की क्षेत्र में जुआ सट्टे की खाई बड़े करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन में थाना रुड़की क्षेत्र में जुआ सट्टे की खाई बड़ी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के चलते पुलिस टीम को लालकुर्ती पानी की टंकी कंट्रोल बोर्ड के पास सट्टे की खाईबाड़ी करने की सूचना प्राप्त हुई। रुड़की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई तो कुछ लोगों को सट्टे की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियो के कब्जे से मोबाइल फोन, पैन, खाईबाड़ी के समान, पैसें आदि बरामद किये हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
इमरान पुत्र अबरार निवासी लालकुर्ती रुड़की, कृष्णा पुत्र पूरणदास निवासी काशीपुर मंगलोर, मदन पुत्र मनफूल निवासी शक्ति बिहार रुड़की, जहीर पुत्र शगीर निवासी ढण्डेरी रुड़की, सुनील पुत्र ओमप्रकाश निवासी शक्ति बिहार रुड़की, ईकबाल पुत्र मजीद निवासी जलालपुर रुड़की, गुलबहार पुत्र फुरकान निवासी नगला इमरती, राजेंद्र कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी किशोरी बाजार बरेली हाल निवासी लालकुर्ती रुड़की, शरीफ पुत्र बंदा निवासी ढण्डेरी फाटक रुड़की, समीम पुत्र ईस्लाम निवासी लाल कुर्ती के कैंट रुड़की, हुसैन पुत्र जमशेद निवासी ईस्लामनगर रुड़की हरिद्वार।

बरामद माल
30570 नगद, तीन आदत मोबाइल फोन, 11 पैन, 7 आदत कॉपी, दो केलकुलेटर

पुलिस टीम
उप निरीक्षक अंकुश शर्मा, कॉन्स्टेबल विनोद, आशुतोष, रामवीर, लई​क, विजय, हासिम, अनूप।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *