जामरानी बांध प्रोजेक्ट में 26 अरब की धनराशि का किया जाएगा सदुपयोग: डीएम बंसल




सोनी चौहान
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को सर्किट हाउस में एडीबी की टीम सदस्यों के समक्ष डाटा प्रजेंटेशन के माध्यम से जामरानी बांध प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में जानकारी दी। डीएम ​सविन बंसल ने एडीबी के अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि बांध के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग को जो लगभग 26 अरब की धनराशि मिलेगी उसका पूरी तरीके से सदुपयोग किया जायेगा।
डीएम ​सविन बंसल ने कहा कि बांध के निर्माण मे गुणवत्ता एवं समयबद्वता के मानकों के अनुसार कार्य करने के लिए सिंचाई महकमे की टीम सक्षम एवं तत्पर है। जिलाधिकारी श्री बंसल ने एडीबी के अधिकारियों के बताया कि वह खुद भी दो वर्ष तक एडीबी का प्रबन्धन कर चुके है।


डीएम बंसल ने बताया कि एडीबी के बांध से सिंचाई एवं पेयजल के समुचित वितरण की जो जन अपेक्षायें है, उन्हे पूरा करने मे सिंचाई एवं जलसंस्थान के अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करेेंगे।
बैठक में विभागाध्यक्ष सिचाई मुकेश मोहन, मुख्य अभियन्ता सिचाई एमसी पाण्डे, अधीक्षण अभियन्ता संजय शुक्ला,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सुरेन्द्र सिह जंगपांगी आदि मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *