भाजपा से निशंक कांग्रेस से अंबरीष बसपा से अंतरिक्ष समेत 20 नामांकन




वीन चौहान
नामांकन के अंतिम दिन सबसे पहले नामांकन कराने वालों में भाजपा के डॉ रमेश पोखरियाल निशंक रहे। उनके बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस से अम्बरीश कुमार ने नामांकन पत्र जमा दाखिल किया। जबकि कुल मिलाकर अंतिम दिन 17 नामांकन हुए। इससे पूर्व 3 नामांकन अंतरिक्ष सैनी बसपा,शिशुपाल,निर्दलीय ,त्रिवीरेंद्र यूकेडी डेमोक्रेटिक से नामंकन किये गए थे। हरिद्वार ससंदीय चुनाव के लिये कुल 20 नामांकन हुए है। इनमें 2 महिला रीनू और प्रतिभा सैनी भी है। मंगलवार को इन तमाम नामांकनों की स्कूटनी की जायेगी। जिसके बाद बुधवार को नाम वापिसी का अंतिम ​होगा। नाम वापिसी के बाद शेष प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में लोकसभा जाने के लिए किस्मत आजमायेंगे।
प्रतिभा सैनी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। फुरकान अली ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से नामांकन किया। भारतीय सर्वोदय पार्टी से नरेंद्र चौहान ने नामंकन किया। रीनू ने हिन्दुस्तान निर्माण दल से नामांकन किया। धर्मेंद्र ने निर्दलीय नामांकन किया। ललित कुमार ने निर्दल से नामांकन किया। कृष्णधर पाण्डे नें पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक पार्टी से नामांकन किया। सुरेंद्र उपाध्याय ने यूकेडी से नामांकन किया। भूषण लाल निर्दल के रूप में नांमकन किया। मनोज जैन ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रूप में नामांकन किया। बहुजन मुक्ति पार्टी से भानपाल ने निर्दल नामांकन किया। प्रत्याशी शिव कुमार कश्यप ने मानव हित पार्टी से नामंकन किया। बच्ची सिंह ने निर्दल के रूप में नामांकन किया। मौ आदिल ने निर्दल के रूप में नामांकन किया। मनीष वर्मा निर्दल के रूप में नांमकन किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *